Bhiwani News : ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए केवाईसी की बड़ी व अनूठी पहल

0
99
Bhiwani News : ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने व स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए केवाईसी की बड़ी व अनूठी पहल
किसान वसंत महोत्सव में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते अतिथिगण।
  • भिवानी में किसान वसंत महोत्सव का आयोजन, ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान हुए एकजुट
  • ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों से उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर जोड़ेगी केवाईसी ऐप : बेनिवाल

(Bhiwani News) भिवानी। ऑर्गेनिक खेती को बढ़ाने व किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उद्देश्य के किसान युवा क्लब (केवाईसी) ने बड़ा कदम उठाया है। इस कड़ी में भिवानी में किसान युवा क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर केवाईसी ऐप को लांच किया गया, जिसके माध्यम से ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को बढ़ावा मिलेगा। किसान युवा क्लब द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक के नजदीक स्थित मेला ग्राऊंड में राष्ट्रीय स्तरीय किसान वसंत महोत्सव का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि श्रीश्री 1008 जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी विकास दास महाराज ने शिरकत की तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में ना केवल हरियाणा, बल्कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से आर्गेनिक खेती करने वाले हजारों किसान एकत्रित हुए तथा आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने बारे लोगों से आह्वान किया।

वही कार्यक्रम में आधुनिक कृषि यंत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई गई। इसके अलावा कार्यक्रम में गायक अमित सैनी रोहतकिया, अजय हुड्डा, हरियाणवी कलाकार सोनिका सिंह, हरियाणवी गायिका राकेश श्योराण भी पहुंचे तथा हरियाणवी संस्कृति एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।

उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एकजुट करना 

इस मौके पर किसान युवा क्लब के संस्थापक राकेश बेनिवाल, सुधीर तंवर व विनीत पिलानिया ने कहा कि किसान वसंत महोत्सव का उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को एकजुट कर अन्य किसानों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में किसान युवा क्लब द्वारा एक ऐप का लांच किया गया है, जो कि जल्द ही एंड्रायड व आईओएस पर उपलब्ध होगी।

उन्होंने ऐप का मुख्य उद्देश्य ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान के उत्पाद की जानकारी पूरी दुनिया तक पहुंचाना है। बेनिवाल ने कहा कि सरकार भी ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गंभीर तथा उसके लिए हरियाणा बजट में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी काफी सराहनीय प्रावधान किए है।

ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान को अपनी फसल का उचित भाव मिल पाएगा

राकेश बेनिवाल ने कहा कि यह ऐप ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान व उपभोक्ताओं को आपस में जोड़ने का कार्य करेंगी। जिससे एक तरफ जहां ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान को अपनी फसल का उचित भाव मिल पाएगा तो वहीं दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को भी रसायन युक्त खाद्य पदार्थ से मुक्ति मिलेगी तथा किसानों के साथ-साथ देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तथा नागरिकों का स्वास्थ्य भी बेहतर बनेगा। उन्होंने कहा कि छोटे शब्दों में कहा जाए तो ऑर्गेनिक खेती करने वाले किसान की मार्केटिंग केवाईसी का ऐप नि:शुल्क तौर पर करेगा।

बेनिवाल ने बताया कि पहले चरण के तहत 1700 किसान उनसे जुड़ चुके है तथा केवाईसी की प्रेरणा से उन्होंने ऑर्गेनिक खेती के माध्यम से गेहूं की फसल उगाई है तथा उन किसानों को दोगुना से भी अधिक भाव फसल निकलने से पहले ही मिल चुके है। उन्होंने कहा कि जब अधिक से अधिक लोग जैविक खेती की तरफ बढ़ेंगे तो बीमारियां कम होगी तथा लोगों को अपने स्वास्थ्य पर कम खर्च करना पड़ेगा तथा उस बचत को वे बच्चों की बेहतरीन शिक्षा पर खर्च कर पाएंगे।

केवाईसी संस्थापक सुधीर तंवर ने कहा कि जब उनकी बेटी एक साल थी तो उसे वह कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई थी तथा वे 15 वर्षो से उसका ईलाज करवा रहे है। ऐसे में अन्य लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए तथा आर्गेनिक खेती के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए वे केवाईसी से जुड़े है। उन्होंने कहा कि आर्गेनिक खेती को लेकर केवाईसी ने एक नए कार्य की शुरुआत की है, जिसके परिणाम भविष्य में काफी सुखद रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : विश्व क्षय रोग दिवस पर जिला रैडक्रॉस भवन में जागरूकता सेमिनार का आयोजन