- 26 अगस्त से 5 सितंबर तक आयोजित होने वाली कृष्ण लीला में वृंदावन, अयोध्या के होंगे कलाकार
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू समस्या समाधान सामाजिक संगठन के कार्यालय में कृष्ण लीला के मंचन को लेकर रामलीला कमेटी के प्रधान प्रदीप सैनी की अध्यक्षता में शहर के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रामलीला मैदान में कृष्ण लीला आयोजन करने का फैसला लिया गया।
रामलीला कमेटी के प्रधान प्रदीप सैनी ने बताया कि शहर के रामलीला ग्राउंड में हर वर्ष रामलीला का मंचन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस बार रामलीला ग्राउंड में कृष्ण लीला के मंचन के लिए शहर के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया कि इस बार रामलीला की भांति कृष्ण लीला का भी मंचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से युवा पीढ़ी को अपनी सनातन संस्कृति के बारे में जानने का अवसर मिलता है वहीं माता एवं बहनों को कृष्ण लीला मंचन देखने की तमन्ना थी। इसलिए शहर के लोगों की भावना को देखते हुए कृष्ण लीला मंचन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके मंचन के लिए वृंदावन, मथुरा व अयोध्या से कलाकारों को बुलाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। जल्द ही इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस मौके पर बहादुर सिंह सैनी पूर्व जेई, डॉ. राजीव वत्स, कुलदीप मान, अजय जायलवाल, डॉ. जितेंद्र जिंदल, पुरुषोत्तम सैनी, पवन शर्मा, सुनील सैनी, प्रमोद सैनी, राहुल, मोनू, राजेश,कपिल, महेंद्र सैनी, आदित्य, शिवा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल
यह भी पढ़ें:Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की