Bhiwani News : प्रत्येक युवा के लिए अनिवार्य होनी चाहिए प्राथमिक उपचार की जानकारी : सचिव प्रदीप कुमार

0
139
Bhiwani News : प्रत्येक युवा के लिए अनिवार्य होनी चाहिए प्राथमिक उपचार की जानकारी : सचिव प्रदीप कुमार
एनएसएस शिविर में स्वयं सेवकों को प्राथमिक उपचार की जानकारी देते फस्र्ट एड प्रवक्ता डा. हरेंद्र पुनिया।
  • जिला रैडक्रॉस सोसायटी के फस्र्ट एड प्रवक्ता ने स्वयं सेवकों को दी प्राथमिक उपचार की जानकारी

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव मुंढ़ाल खुर्द में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के दौरान उपायुक्त एवं रैडक्रॉस अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन व भिवानी जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला रैडक्रॉस सोसायटी फस्र्ट एड प्रवक्ता डा. हरेंद्र पुनिया ने स्वयं सेवकों को प्राथमिक उपचार की जानकारी दी।

एनएसएस शिविर में प्राथमिक उपचार की जानकारी स्वयं सेवकों को देना विद्यालय प्रशासन का सराहनीय कदम

इस मौके पर फस्र्ट एड प्रवक्ता ने स्वयं सेवकों को आग लगने पर, डूबने पर, घायल होने पर, जहरीला जानवर काटने, हार्ट अटैक आने पर प्राथमिक उपचार देने की जानकारी दी गई। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि एनएसएस शिविर में प्राथमिक उपचार की जानकारी स्वयं सेवकों को देना विद्यालय प्रशासन का सराहनीय कदम है।

सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि प्राथमिक उपचार के माध्यम से हम किसी भी बीमार या घायल व्यक्ति को बीमारी की गंभीरता के बावजूद तत्काल चिकित्सा सहायता दे सकते है, ताकि एंबुलेंस आने तक किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकें। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार की जानकारी स्थिति को ओर खराब होने से रोकने और घायल व्यक्ति को जल्दी ठीक होने में सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण है।

प्राथमिक उपचार की जानकारी युवओं को समाजसेवा से जोडऩे का काम करती

ऐसे में प्रत्येक जन विशेषकर युवा पीढ़ी को प्राथमिक उपचार की विधि का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने प्राथमिक उपचार की जानकारी युवओं को समाजसेवा से जोडऩे का काम करती है तथा वे जरूरत के समय किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद कर उसकी जान बचाने में सहायता कर सकते है। ऐसे में प्रत्येक युवा के लिए प्राथमिक उपचार की जानकारी अनिवार्य होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव पर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता पर सेमिनार