• प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में जनसेवा विद्या विहार व वरिष्ठ वर्ग में दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल रहा प्रथम

(Bhiwani News) भिवानी। भारत विकास परिषद शहीद मदनलाल ढींगरा शाखा द्वारा स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में भारत को जानो प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम दास सर्राफ विशिष्ट तिथि विद्यालय प्राचार्य विमलेश आर्य, घनश्याम दास जी सनेजा सेवानिवृत्ति बैंक प्रबंधक, सुशील कुमार गुप्ता समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकम चंद गोयल प्रांतीय संयोजक ने की। कार्यक्रम का कुशल एवं सफल मंच संचालन प्राचार्य डा. कांता गोड गौड़ ने किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष आए हुए सभी अतिथि एवं परिषद परिवार के सदस्य ने दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गाकर किया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में 11 तथा वरिष्ठ वर्ग में 12 स्कूलों ने भाग लिया। कनिष्ठ वर्ग में जनसेवा विद्या विहार स्कूल प्रथम, सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्कूल द्वितीय तथा शिशु भारती पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय एवं जन सेवा विद्या विहार द्वितीय तथा शिशु भारती पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वरिष्ठ वर्ग में दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतर विद्यालय एवं जन सेवा विद्या विहार द्वितीय तथा शिशु भारती पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में प्रथम आने वाली दोनों टीम अब प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता जो की 24 नवंबर को हिसार में आयोजित की जाएगी में भाग लेगी। कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने पर बधाई दी तथा परिषद के सभी सदस्यों को भविष्य में भी ऐसे प्रतियोगिताएं करवाने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम अध्यक्ष हुकुमचंद गोयल ने सभी प्रतिभागियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीमों को बधाई दी। शाखा अध्यक्ष नरेश कुमार बंसल ने आए हुए सभी अतिथियों परिषद सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं एवं स्कूल की मैनेजमेंट का हृदय से आभार व्यक्त किया। भारत को जानो प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अशोक कुमार शर्मा प्रांतीय संगठन सचिव तथा डॉक्टर विक्रम सिंह जिला समन्वयक का मार्गदर्शन रहा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आयुर्वेद दिवस की पूर्व संध्या पर नीमा द्वारा भगवान धंवंतरि पूजन व मिलन समारोह का आयोजन