(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी जिला कमेटी ने नई अनाज मंडी में किसानों को डीएपी खाद दिलवाने हेतु किसानों को साथ लेकर सरकार व प्रशासन के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया तथा कृषि विभाग के अधिकारी को बुलाकर उपस्थित किसानों को खाद दिलवाने का अनुरोध किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि उपायुक्त व डिप्टी डायरेक्टर कृषि विभाग ने मीडिया के माध्यम से घोषणा कर रखी है कि डीएपी खाद की कमी नहीं है, परन्तु किसान खाद लेने के लिए रात भर भी सरकारी खरीद केन्द्र के सामने बैठने पर मजबूर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि विभाग व जिला प्रशासन खाद की कालाबाजारी रोकने में बिल्कुल नाकामयाब है। कुछ निहित स्वार्थी तत्व खाद की कालाबाजारी करके ब्लैक में बेचते है तथा उसके साथ अन्य सामान बेचते है, उन्हें रोकने में जिला प्रशासन व कृषि विभाग पूरी तरह फेल है। राज्य सरकार व उसका प्रशासन किसानों को न्याय नहीं दे रहा है। राज्य में भाजपा सरकार के अंतर्गत थाना में डीएपी बांटी जा रही है।
प्रदर्शन में कई गांव के किसान शामिल हुए। किसान सभा के कहने पर तथा डीडीए के निर्देश पर कृषि अधिकारी डॉ. वीरेंद्र भाकर किसानों को साथ लेकर कई प्राइवेट दुकानों पर गए और वहां जाकर डीएपी खाद देने के लिए कहा, परन्तु असफला मिली और किसानों को खाद नहीं मिला। किसान सभा के नेताओं ने प्रशासन व राज्य सरकार को आगाह कराया कि किसानों को डीएपी खाद व बीज उपलब्ध कराए अन्यथा उसे शशक्त विरोध झेलना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Jind News : बीते साल से 1121 धान की आवक, भाव दोनों कम