(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी जिला कमेटी ने बवानीखेड़ा ब्लाक के एक दर्जन से अधिक गांवों में शुक्रवार सायंकाल भंयकर ओलावृष्टि से हुई बर्बाद फसलों के न्यायोचित 50 हजार प्रति एकड़ मुआवजे की मांग की है। किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, जिला सचिव मास्टर जगरोशन व ब्लाक प्रधान रामोतार बलियाली ने कहा कि 27 दिसंबर को सायंकाल ब्लाक के गांव जीताखेड़ी, दुर्जनपुर, मिलकपुर, बड़सी, पपोसा, जमालपुर, रतेरा, सीपर, बोहल, किरावड़ तथा अन्य कुछ गांवों में भयंकर ओलावृष्टि हुई है। परिणामस्वरूप सरसों, गेहूं व सब्जियों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।
जिला प्रशासन व राज्य सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांव की बर्बाद फसलों की शीघ्र विशेष गिरदावरी कराए
जिला प्रशासन व राज्य सरकार ने ओलावृष्टि से प्रभावित गांव की बर्बाद फसलों की शीघ्र विशेष गिरदावरी कराए तथा बर्बाद फसलों का प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिलवाए। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान भाजपा सरकार जो तीसरी बार सत्ता में आई है। किसानों की मांगों व समस्याओं की भारी अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि रबी फसल जनवरी-2023 को भारी बारिश, ओलावृष्टि व पाले से हुए नुकसान 300 करोड़ रुपए आज तक मुआवजा नहीं दिया है। सिर्फ उसमें से 11 करोड़ रुपये दिए गये है तथा 289 करोड़ रुपये बकाया पड़े है।
इसी तरह खरीफ फसल कपास व मूंग-2023 का बीमा क्लेम क्रोप कटिंग के मुताबिक 300 करोड़ भिवानी व 150 करोड़ रुपये दादरी का बनाया था। उसमें से केवल 89 करोड़ भिवानी का दिया गया है, बाकी क्षेमा कंपनी ने सैटेलाइट इमेजिंग से मनमाना सर्वे कराकर 261 करोड़ रुपये दोनों जिलों का उड़ा दिया। यह कंपनी ने बहुत बड़ा घोटाला किया है। किसान नेताओं ने राज्य सरकार से मांग की है कि इस घोटाले की पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज के नेतृत्व में एसआईटी बनाकर उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जाए तथा दोषियों को कड़ी सजा दिलवाए व बकाया बीमा क्लेम की ब्याज सहित राशि किसानों के खाते में डाली जाए। किसान सभा ने इसके लिए कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजे है। यदि किसानों की समस्या नहीं सुनी गई तो किसान सभा आंदोलन करेगी।
यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार प्रोसेसर से लैस
यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई