• स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के लिए जागरूकता मुहिम जरूरी : राज्यसभा सांसद किरण चौधरी

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा राज्य भारत स्काउट गाइड की शाखा चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप द्वारा स्वच्छ हरियाणा-स्वस्थ हरियाणा-नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत निकाली जा रही जागरूकता साईकिल यात्रा को बुधवार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने चंद्रशेखर आजाद ओपन गु्रप के कार्यालय से रवाना किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का गु्रप के स्काउट्स एवं गाईस कैडेटस ने गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया। जिसके उपरांत मुख्यअतिथि ध्वजारोहण किया।

प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया

राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने ओपन गु्रप के सह गु्रप लीडर अमित कुमार व सह गु्रप लीडर अंकित के नेतृत्व में प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया, फायरिंग की तथा पौधारोपण भी किया। इसके अलावा गु्रप की विभिन्न गतिविधियों बारे जानकारी ली। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गु्रप लीडर सागर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता गु्रप कोर्डिनेटर लक्ष्मण गौड ने व मंच का संचालन श्रीमहावीर जैन सीनियर सैकेंडरी स्कूल की प्राचार्या एवं गाईड व रेंजर कैप्टन पुष्पा देवी ने किया। उन्होंने बताया कि बुधवार को जागरूकता साईकिल यात्रा गांव कोंट व उमरावत में पहुंची तथा ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने व नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया।

सामाजिक क्रांति को इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से बल मिलता

जागरूकता साईकिल यात्रा को रवाना करते हुए मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि समाज को सामाजिक बुराईयों से दूर कर समाजहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य सामाजिक क्रांति की जरूरत है, जिस सामाजिक क्रांति को इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों से बल मिलता है।

उन्होंने बताया कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्म बदलाव लाकर युवाओं को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते है। इस अवसर पर परेड सीनियर रोवर अंकित कुमार, सीनियर रोवर नितेश कुमार, हिमांशु भाटी, धु्रव अग्रवाल, पार्थ अग्रवाल, विजय अहीरवाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : आजाद वाल्मीकि धनाना हुए भाजपाई, सीएम सैनी ने पटका पहनाकर किया स्वागत