(Bhiwani News) लोहारू। कारगिल विजय दिवस पर ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारू में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोहारू के कारगिल शहीद सुरेंद्र सिंह की वीरांगना सुलोचना ने तिरंगा फहराकर तथा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
वीरांगना सुलोचना ने कहा कि वीर शहीदों की कुर्बानी को हम कभी भूल नहीं सकते। उनकी शहादत और अदम्य वीरता के कारण ही दुश्मन हमारे देश की ओर टेढ़ी नजरों से देखने की हिम्मत नहीं करते। भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय शेखावत तथा कमलेश भोडूका ने कहा कि कारगिल में पहाड़ों की चोटियों पर दुश्मन बैठे थे, वहीं नीचे से हमारे वीर सैनिक उन्हें खदेड़ने के लिए शेर की तरह उनकी ओर दहाड़ते हुए बढ़ते जा रहे थे। ऊपर से आ रही गोलियों का अपने सीने पर सामना करके कुर्बानी को चूमने के बावजूद  हमारे सैनिकों ने जब चोटी पर पहुंचकर दुश्मनों के गिरेबान पर झपट्टा मारा तो पूरी दुनिया भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गई थी।
संभवत इस तरह का युद्ध पूरी दुनिया ने पहला था। कारगिल के इन शहीदों और उनके परिवार जनों को याद करने के लिए आज ज्ञान कुंज स्कूल के एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों तथा स्टाफ ने यह बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों में राष्ट्र धर्म का अनोखा संदेश दिया। उप प्राचार्य सुमित्रा शर्मा ने वीरांगना सुलोचना सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया। एनसीसी कैडेट्स ने वीरांगना को सलामी दी।