(Bhiwani News) भिवानी। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में गांव बामला में आंदोलनकारी किसानों को अपशब्द, अपमानजनक व असंसदीय भाषा बोलने के विरोध में भाजपा सांसद कंगना रनौत का पुतला फूंका।
किसान सभा ने भाजपा से की कंगना रणावत को सांसद पद से हटाने की मांग
इस मौके पर किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल व उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि भाजपा की हिमाचल से सांसद कंगना रनौत आए दिन आंदोलनरत किसानों के बारे में उल जलूल, अपमानजनक अपशब्द व अमर्यादित तथा असंसदीय भाषा बोलती रहती है। जो पूरी किसान जनता का घोर अपमान है। इसी तरह हरियाणा का एक मंत्री भी किसानों के विरुद्ध अपमानजनक भाषा बोलते रहते है। इन नेताओं के बिगड़े बोल भाजपा की मनमानी व तानाशाही प्रवृति को ही उजागर करते है। उन्होंने मांग की है कि कंगना रनौत को तुरंत सांसद पद से बर्खास्त किया जाए। क्योंकि वह एक सांसद पद की गरिमा को भारी ठेस पहुंचा रही है। यदि भाजपा इस मामले में कोई न्यायोचित कार्यवाही नहीं करेगी तो किसान वर्ग वर्तमान विधान सभा में उसे दंडित करने का काम करेगा।