Bhiwani News : लोहारू के रास्ते 17 अप्रैल से होगा काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
100
Bhiwani News : लोहारू के रास्ते 17 अप्रैल से होगा काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन
लोहारू का रेलवे स्टेशन।
  • लोहारू से गुजरात के शहरों के लिए मिलेगी सीधी रेल सेवा

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़भाड़ को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा काचीगुड़ा- हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। ऐसे में लोहारू व आसपास क्षेत्र सहित भिवानी व दादरी जिले के अलावा राजस्थान के पिलानी क्षेत्र के लोगों को लोहारू रेलवे स्टेशन के माध्यम से राजस्थान के बड़े शहरों व गुजरात के शहरों के लिए सीधी रेल सेवा मिल सकेगी जिससे दर्जनों गांवों के हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 07717 काचीगुड़ा- हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक संचालित होगी। काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन प्रत्येक वीरवार को शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 10 बजकर 43 मिनट पर लोहारू पहुंचेगी तथा तीन मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 02.05 बजे हिसार रेलवे स्टेशन पर पहंचेगी।

ट्रेन में 20 थर्ड एसी कोच व दो पावर कार सहित कुल डिब्बों की संख्या 22 रहेगी

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 07718, हिसार- काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को रात सवा 11 बजे रवाना होकर अल सुबह दो बजकर 30 मिनट पर लोहारू पहुंचेगी तथा पांच मिनट के ठहराव के बाद मंगलवार की रात 10 बजे काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। इस ट्रेन में 20 थर्ड एसी कोच व दो पावर कार सहित कुल डिब्बों की संख्या 22 रहेगी। इस ट्रेन के संचालन से हरियाणा से राजस्थान और गुजरात का सफर आसान हो जाएगा तथा लोगों को भीड़-भाड़ से छुटकारा मिलेगा।

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव:

बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मल्काजगिरी, मेडचेल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्णा, वसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगाव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिडावा, लोहारू व सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सर्व श्रेष्ठ हरयाणवी कलाकार अवॉर्ड से सम्मानित हुए सत्यम