Bhiwani News : कबड्डी हमारी मूल संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है : डॉ भावना शर्मा

0
48
Bhiwani News : कबड्डी हमारी मूल संस्कृति से जुड़ा हुआ खेल है : डॉ भावना शर्मा
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए का शुभारंभ करते हुए कुलसचिव डॉ भावना शर्मा।
  • चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में देश भर के 23 विश्वविद्यालयों से चार सौ खिलाड़ी भाग ले रहे

(Bhiwani News) भिवानी। कबड्डी हमारा लोकप्रिय खेल है जो हमारी मूल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, यह विचार कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग द्वारा कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप का शुभारंभ करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह बड़े हर्ष एवं गर्व की बात है कि यूनिवर्सिटी द्वारा पहले भी चार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष एवं महिला कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की जा चुकी हैं जिनके लिए खेल विभाग बधाई का पात्र है।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

कुलसचिव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। विश्वविद्यालय द्वारा खिलाडय़िों को बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने खिलाडय़िों से आह्वान किया कि वे पूर्ण सद्भावना के साथ खेलें। कबड्डी चैंपियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी एवं खेल उप निदेशक राममेहर घनघस ने कहा कि पहले की तुलना में अब खिलाडय़िों को अनेक प्रकार की बेहतर सुविधाएं एवं सरकारी नौकरियों के साथ रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं।

नशे से दूर रहकर जीवन में एक खेल को जरूर अपनाएं

खिलाड़ी नशे से दूर रहकर जीवन में एक खेल को जरूर अपनाएं। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों,प्रशिक्षकों, खिलाडय़िों ,मीडिया कर्मियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अगुवाई में विश्वविद्यालय ने खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी दी।

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सर्किल कबड्डी पुरुष चैंपियनशिप में देश भर के विभिन्न राज्यों के 23 विश्वविद्यालयों से लगभग चार सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ मितेश शर्मा ने सभी अतिथियों प्रशिक्षकों खिलाडय़िों मीडिया कर्मियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा योग एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर प्रो संजीव कुमार, स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ वजीर सिंह, डॉ लखा सिंह, डॉ गीता, डॉ अनुराग, डॉ सोनल शेखावत, डॉ सुनील शर्मा, विकास कोच, अजमेर कोच, मंजीत कोच, सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा, सहायक कुलदीप गुलिया, रजत, दीपक सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हनुमान ढाणी में ढाणा वाली मंगलवारी माता की पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़