Bhiwani News : गौसेवा व गौरक्षकों के प्रति सहानुभूति रखने वाले न्याय के प्रहरियों को किया सम्मानित

0
91
Justice guards who sympathize with cow service and cow protectors were honored
अधिवक्ताओं को सम्मानित करते डॉ. अशोक गिरी महाराज।
  • डॉ . अशोक गिरी महाराज ने गौरक्षकों का केस फ्री में लडने वाले अधिवक्ताओं को किया सम्मानित
  • गौहित में गौरक्षकों के किसी भी प्रकार के केस को नि:शुल्क लड़ेगी जिला बार एसोसिएशन : पिलानिया

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहर गिरी आश्रम में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गौसेवा की भावना को जींवत रखते हुए गौसेवा व गौरक्षकों के प्रति सहानुभूति रखने वाले न्याय के प्रहरियों को सम्मानित किया गया। जहरगिरी आश्रम के पीठाधीश्वर अंतरराष्ट्रीय श्रीमहंत डा. अशोक गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह में श्रीमहंत ने अधिवक्ता मदन वर्मा व अधिवक्ता अशोक बिडलान को स्मृति चिह्न एवं रूद्राक्ष का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।

सम्मान समारोह में जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान सत्यजीत पिलानिया भी पहुंचे, जिन्होंने कहा कि गौहित में काम करने पर यदि भविष्य में शासन-प्रशासन द्वारा गौरक्षकों पर किसी भी प्रकार का मुकदमा दर्ज होता है तो वे गौरक्षकों का केस नि:शुल्क लड़ेंगे। गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि वर्ष 2014 में गौतस्करों के साथ हुई एक मुठभेड़ के बाद खाली ट्रक को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जला दिया गया था।

जिस मामले में संजय परमार सहित 7 अन्य गौरक्षकों पर सदर थाना में मुकदमा दर्ज किया गया था, जो कि 7 वर्षो तक चला तथा इस दौरान अधिवक्ता मदन वर्मा ने गौरक्षकों की तरफ से नि:शुल्क तौर पर यह केस लड़ा तथा 7 वर्षो के संघर्ष के बाद गौरक्षकों को न्याय दिलाते हुए उन्हे बरी करवाया। इसके अलावा वर्ष 2018 में पशु चिकित्सकों व गौरक्षकों में एक विवाद हो गया था तथा गौरक्षकों ने करीबन एक माह तक पशु चिकित्सकों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी किया था। उल्लेखनीय है कि यह मामला उस दौरान काफी सुर्खियों में भी रहा था।

जिसके बाद पशु चिकित्सकों ने गौरक्षकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दायर किया। उस केस को अधिवक्ता अशोक बिडलान ने नि:शुल्क तौर पर गौरक्षकों की तरफ से लड़ा तथा उसमें 6 वर्ष बाद गौरक्षकों को न्याय दिलाया। गौरक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने कहा कि अधिवक्ता मदन वर्मा व अधिवक्ता अशोक बिडलान ने गौरसेवा की भावना को जींवत करते हुए समाज में एक मिसाल कायम करने का काम किया है, जिसके लिए वे बधाई व आभार के पात्र है। साथ ही उन्होंने जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान अधिवक्ता सत्यजीत पिलानिया द्वारा गौरक्षकों का केस नि:शुल्क लड़ने के ऐलान पर उनका आभार जताया।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी से मनाली साहसिक शिविर के लिए दल रवाना : विवेक अदलखा