• खेतों की सिंचाई के लिए सिवानी के 15 गांवों में 21 खाल पर  खर्च  होंगे   18 करोड़: वित्त मंत्री जेपी दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार हर वर्ग के जीवन उत्थान के लिए योजनाएं लागू कर रही है। विभागों के अधिकारी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोगों को बिजली-पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। गांव की ढाणियों में बिजली, पानी की लाइन के लिए पैसा भी जमा करवाना पड़े तो गरीबों के लिए वे स्वयं करवाएंगे। वित्त मंत्री जेपी दलाल शुक्रवार को सिवानी स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। जनता दरबार में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने 200 से अधिक लोगों की समस्याओं का निवारण किया। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी पात्र व गरीब परिवार को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसके साथ ही गरीब व्यक्ति का हक किसी को खाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गरीब के हक पर डाका डालने वालों का  बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि आज गरीब और पात्र लोगों के खाते में योजनाओं के लाभ का पैसा सीधा भेजा रहा है। वित्त मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विगत में अंत्योदय मेलों के दौरान जिन लोगों के भेड़, बकरी, भैंस व गाय, मुर्गी पालन आदि व्यवसाय के लिए ऋण मंजूर हुए थे, उनको ऋण सहायता का लाभ शीघ्र दिया जाए। ऋण लाभ प्रदान करने में अधिकारी देरी ना करें।

हलके सभी ढाणियों में होगी बिजली और पेयजल की व्यवस्था

वित्त मंत्री ने कहा कि हलका के सभी गांवों के साथ-साथ सभी ढाणियों में बिजली पहुंचाई जाएगी। लोगों को अंधेरे में नहीं रहने दिया जाएगा। इसी प्रकार से सभी ढाणियों में लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इसके लिए वित्त मंत्री ने बिजली निगम और जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ढाणियों का सर्वे करें और यदि कहीं पर बिजली या पेयजल नहीं है, वहां पर शीघ्र बिजली और पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें।

फसल सिंचाई के लिए 15 गांवों में 21 खाल पर होंगे 18 करोड़ खर्च

वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। इसके लिए लोहारू हलके में 15 गांवों में 21 खाल बनाए जाएंगे, जिन पर 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने बताया कि हलका में सिवानी, लीलस, सैनीवास, खेड़ा, झुप्पा कलां, गुरेरा, घंघाला, मोहिला, बख्तावरपुरा, धूलकोट, ढाणी भाकरा, बिधवान, बड़वा, ढाणी रामजस और रावत खेड़ा में खाल बनवाए जाएंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, अनेक गांवो के आए जनप्रतिनिधि व फरियादी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : अलग-अलग कामों को लेकर नपा ने लगाए 61 लाख के टेंडर

 यह भी पढ़ें: Jind News : प्रदेशभर के छह अस्पतालों में आईसीयू के लिए छह चिकित्सक होंगे भर्ती

 यह भी पढ़ें: Jind News : जहां चुनाव नजदीक हो वहां पहुंच जाती है ईडी : बृजेंद्र सिंह