Bhiwani News : चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी के 11वें स्थापना दिवस पर पहुंचे थे जेपी दलाल

0
152
JP Dalal had arrived on the 11th foundation day of Chaudhary Bansilal University
चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम में पौधारोपण करते वित्त मंत्री जेपी दलाल।
  • —- विपक्ष भ्रम फैला रहा है, पिछड़े क्षेत्र या राज्य को ज्यादा संसाधन देना ही असली लोकतंत्र है

(Bhiwani News ) भिवानी। भिवानी पहुंचे हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने ईडी की कार्रवाई और केंद्रीय बजट पर उठाए जा रहे विपक्ष के आरोपों पर जमकर पलटवार कर अपनी सरकार का बचाव किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष कर पीएम मोदी की जमकर सराहना की। भिवानी के चौ. सुमित चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी के 11वें स्थापना दिवस पर वित्त मंत्री जेपी दलाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले टिचर्स ब्लॉक-3 भवन की आधारशिला रखी। फिर पौधारोपण किया और उसके बाद यूनिवर्सिटी की कई किताबों का विमोचन किया। यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस समारोह के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए जेपी दलाल कांग्रेस पर जमकर गरजे। साथ ही पीएम मोदी व अपनी सरकार की जमकर प्रशंसा की।

हरियाणा में हाल ही में कई कांग्रेस नेताओं के घर हुई ईडी की रेड को लेकर उठ रहे सवालों पर जेपी दलाल ने कहा कि ईडी या अनय एजेंसियां भ्रष्टाचार के खिलाफ पहले भी कार्यवाही करती रही हैं और आगे भी करेंगी। कांग्रेस को चाहिए कि वो अपने लोगों को कहें कि भ्रष्टाचार से दूर रहें। वहीं हरियाणा में कांग्रेस की हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा पर भी पलटवार किया। जेपी दलाल ने कहा कि हम जनता को रोज़ हिसाब देते हैं। पर जनता कांग्रेस से भी हिसाब मांगती है कि कैसे कांग्रेस सरकार में सारे संसाधन एक जिला में गए। कैसे किसानों का शोषण कर दो दो रुपये के चेक दिए। कैसे गरीब के टॉपर बच्चे के नौकरी नेताओं के फैल बच्चों को दी। उन्होंने कहा कि जनता भूली नहीं है। जनता ऐसा सरकार को दोबारा कभी मौका नहीं देगी।

वहीं उन्होंने केन्द्रीय बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दीर्घकालीन बजट पेश करती है। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य व किसानों का ख़ास ध्यान रखा है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी की, हवाई चप्पल वाला हवाई यात्रा करे, वो परिकल्पना पूरी हो रही है। उन्होंने विपक्ष द्वारा इस बजट को सरकार बचाने वाला बजट कहने पर कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है। बिहार सबसे पिछड़ा राज्य है। ऐसे राज्य या क्षेत्र को ज़्यादा संसाधन देकर दूसरों के बराबर लाना ही असली लोकतंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में युवाओं की संख्या दुनिया में सबसे ज़्यादा है। जो शिक्षित होकर आने वाले दिनों में दुनिया के सिरमौर बनेंगे।

यह भी पढ़ें: Jind News : एचसीएमएसए की हडताल का नही दिखा व्यापक असर

यह भी पढ़ें: Jind News : समाधान शिविर में आई 6258 शिकायतों में से 4873 का हुआ समाधान

 यह भी पढ़ें: Jind News : दनौदा स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर खाप पंचायतों का महासम्मेलन 28 को