Bhiwani News : जजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व जिला प्रभारी कृष्ण बजीणा को किया सम्मानित

0
96
Jitendra Sharma and district in-charge Krishna Bajeena were honored
जजपा के नवनियुक्त जिला प्रधान व जिला प्रभारी को सम्मानित करते।

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय रोहतक गेट स्थित चौ. देवीलाल सदन में रविवार को जननायक जनता  पार्टी की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जजपा के नवनियुक्त जिला प्रधान जितेंद्र शर्मा, जिला प्रभारी कृष्ण बजीणा, दादरी जिला प्रधान सज्जन बलाली के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त जिला प्रधान व जिला प्रभारी को सभी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

नए कार्यकर्ताओं को जोडऩे के साथ पुराने सार्थियों की सक्रियता बढ़ाने पर रहेगा जोर : जितेंद्र शर्मा

इस मौके पर जजपा के नवनियुक्त जिला प्रधान जितेंद्र शर्मा व जिला प्रभारी कृष्ण बजीणा ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, उसका वे बखूबी निर्वहन करेंगे व पार्टी के पदचिह्नों पर चलते हुए नए कार्यकर्ता जोड़ने के साथ-साथ पुराने साथियों को भी सक्रिय करेंगे, ताकि जजपा संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सकें। इसके उपरांत जिला अध्यक्ष ने 5 अगस्त को सिरसा में होने वाले इनसो के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारियां भी लगाई। उन्होंने कहा कि इनसो स्थापना दिवस में भिवानी से रिकॉर्ड संख्या में युवा अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। इस अवसर पर पूर्व जि़ला प्रधान विजय सिंह गोठड़ा, दादरी जिला प्रधान सज्जन बलाली, राजबीर तालू, जगदीश धनाना, राजेश भारद्वाज, देवेंद्र नकीपुर, ऋषिपाल फौगाट, रविन्द्र पटोदी,जोगेंद्र तालू, मनोज यादव, यशवीर घणघस, मदन यादव, शंकर आहूजा,दीपक सिवाड़ा, भानी देवी, विक्रम बड़ेसरा, नरेंद्र सोनी, प्रदीप गोयल, कपूर वाल्मिकी, जसवीर मुंढाल, कृष्ण वर्मा, रमेश मनसरवास, सोमबीर ढाणीमाहू, राजेश ग्रेवाल, संजय कारखल, सुखबीर सडवा, दिनेश नंबरदार, प्रेम धनाना, संकेत झूल्ली, प्रदीप रोढा, आकाश बजीना, अजय पायल, नितिन सैन, आशीष, अमरदीप व  समेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित मैडिकल वैन का कृषि मंत्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन 

यह भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में सात बकरियां मिली मृत, सरकार से मुआवजे की गुहार

यह भी पढ़ें: Sirsa News : प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर : ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह