- अनुशासन व जुनून से हासिल की जा सकती है सफलता : सरपंच कमला देवी
(Bhiwani News) भिवानी। बीते 28 दिसंबर से दो जनवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित हुई 19वीं जूनियर नेशनल सॉफ्टबॉल टेबल टेनिस-2024 प्रतियोगिता मे झरवाई निवासी जीवांश सांगवान ने स्वर्ण पदक हासिल कर ना केवल परिजनों, बल्कि जिला वासियों को भी गौरवान्वित करने का काम किया है। जीवांश की उपलब्धि से खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। जीवांश की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए गांव झरवाई की सरपंच कमला देवी ने कहा कि किसी भी खेल में पदक विजेता खिलाड़ी पूरे देश के लिए गौरव व प्रेरणा का प्रतीक होता है।
उन्होंने कहा कि जीवांश ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल और आत्मविश्वास के बल पर सशक्त प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने कहा कि जीवांश ने दिखा दिया है कि अनुशासन और जुनून से सफलता, हासिल की जा सकती है, वह अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत है। सरपंच कमला देवी ने कहा कि खेल एक तरफ जहां युवाओं को अनुशासन में रहना सिखाता है तो वही एकाग्रता के स्तर को भी बढ़ाता है तथा मस्तिष्क को सकारात्मकता से भरता है।
उन्होंने कहा कि खेलों में भागीदारी कर युवा नशे जैसी बुराई से दूर रहकर देश का भविष्य उज्ज्वल बनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी भागीदारी निभाएं तथा अभिभावकों को भी चाहिए कि वे अपने बच्चों को खेल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करें
Bhiwani News : मिजोरम के राज्यपाल ने भिवानी के देवसर माता मंदिर में की पूजा अर्चना।