Bhiwani News : जेसीआई भिवानी का वार्षिक समारोह, चुनाव एवं लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन

0
73
Bhiwani News : जेसीआई भिवानी का वार्षिक समारोह, चुनाव एवं लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन
लोहड़ी मिलन समारोह में पहुंचे उपायुक्त महाबीर कौशिक, साथ में संस्था पदाधिकारी।
  • समाज को एकजुट कर भाईचारा मजबूत करते है लोहड़ी मिलन समारोह : डीसी महाबीर कौशिक
  • टीबी के 10 मरीजों को गोद लेकर स्वस्थ होने तक देखभाल करेगी जेसीआई भिवानी : अमित बंसल

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय मिनी बाईपास स्थित एक निजी रेस्तरां में जेसीआई भिवानी के वार्षिक समारोह एवं लोहड़ी मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेसीआई भिवानी के प्रधान पद का चुनाव का भी करवाया गया, जिसमें वर्ष 2025 के लिए प्रधान पद की जिम्मेवारी राहुल बासिया को मिली।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के उपायुक्त महाबीर कौशिक ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर अधिवक्ता सज्जन अग्रवाल पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन प्रेजिडेंट राहुल सिंगला ने की। वही शपथ ग्रहण समारोह में नवनियुक्त प्रधान राहुल बासिया को जोन प्रेजिडेंट राहुल सिंगला ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

जेसीआई भिवानी समाज हित की दिशा में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही

इसके उपरांत लोहड़ी मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उपायुक्त महाबीर कौशिक ने कहा कि जेसीआई भिवानी समाज हित की दिशा में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम समाज के विभिन्न वर्गो को एकजुट करने का काम करते है, जिससे सामाजिक भाईचारे को मजबूत मिलती है।

इस वर्ष टीबी के 10 मरीजों को गोद लिया जाएगा

जेसी अमित बंसल मुंढ़ालिया ने कहा कि जेसीआई भिवानी एक सामाजिक संस्था है, कि पिछले लगातार 23 वर्षो से समाजसेवा की दिशा में सराहनीय कार्य करती आ रही है। उन्होंने कहा कि जेसीआई भिवानी इस वर्ष टीबी के मरीजों की मदद के लिए कुछ अलग करेंगी।

जिसके तहत टीबी के 10 मरीजों को गोद किया जाएगा तथा लगातार 6 माह तक उनकी देखभाल कर उन्हे टीबी मुक्त बनाया जाएगा। इसके अलावा पांच जरूरतमंद बच्चों को भी अडॉप्ट किया जाएगा तथा उनकी शिक्षा का पूर्ण खर्च जेसीआई भिवानी द्वारा उठाया जाएगा, ताकि प्रत्येक बच्चे तक शिक्षा का अधिकार पहुंचाया जा सकें।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : प्रकृति में निवेश करना ही असली दान पुण्य का कार्य : दर्शनानंद नेहरा