- नेतृत्व क्षमता के विकास में सहायक होते है जेसीआई ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार : जेसी कपिल शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। जेसीआई भिवानी स्टार के जोन-10 द्वारा स्थानीय अनुराग बैक्वेंट हॉल में दो दिवसीय ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार (लोट्स-2025) का आयोजन किया गया। जिसका समापन रविवार को हुआ।
कार्यक्रम में नेशनल ट्रेनर एवं पूर्व जोन प्रधान जेसी संजीव तायल, पूर्व जोन प्रधान जेसी मुकेश पाहवा, पूर्व जोन प्रधान जेसी मोहन लाल बंसल, चेयरमैन जेएफए मनीष सिंगला, जोन प्रधान जेएफएम राहुल सिंगला व जेडवीपी रिजन-बी जेसी अंकित मित्तल बतौर वक्ता पहुंचे, जिन्होंने जेसीआई भिवानी स्टार के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों, नेतृत्व कौशल एवं संगठनात्मक जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभाने के लिए प्रेरित किया।
ट्रेनिंग सेमिनार युवाओं को सामाजिक और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करता है
यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि जेसीआई ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार युवाओं को सामाजिक और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करता है। जेसीआई भिवानी स्टार के निर्वाचित अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने कहा कि जेसीआई ऑफिसर ट्रेनिंग सेमिनार ना केवल नेतृत्व क्षमता को बढ़ाता है, बल्कि संगठन को कुशलता से संचालित करने, प्रभावी निर्णय लेने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरित करता है।
इस ट्रेनिंग से प्राप्त ज्ञान और अनुभव जेसीआई सदस्यों को उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में भी लाभ पहुंचाता है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी अनिल बंसल, जेसी नरेश नागपाल, जेसी उमाशंकर अग्रवाल, पैटर्न जेसी गोपाल अग्रवाल, आईपीपी जेसी भारत गुप्ता सहित अन्य सभी सदस्यगण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिनिधि के तौर पर पहुंचे युवा शक्ति के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक बामल