• सदस्यों की मेहनत व समाजसेवा को पहचानने का अवसर है होली उत्सव समारोह : जेसी कपिल शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा यहां एक बैंक्वेंट हॉल में होली उत्सव एवं अवॉर्ड नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों एवं शहरवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी जेसी कपिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक होली मिलन से हुई, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल में जोश भर दिया

इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल में जोश भर दिया। नृत्य, संगीत और हास्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष के प्रतिभावान सदस्यों को पूर्व प्रधान जेसी भारत गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की गई।

संस्था का प्रत्येक सदस्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सतत प्रयासरत्त

इस मौके पर जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल (मूऩा चीनी वाला) ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल होली के रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि हमारे सदस्यों की कड़ी मेहनत और समाज सेवा को पहचानने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि संस्था का प्रत्येक सदस्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सतत प्रयासरत्त है।

इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी विकास गर्ग, जेसी रविंद्र भांबा, जेसी मनोज सैनी, जेसी रिंकी बंसल, पैटर्न जेसी गोपाल अग्रवाल, आईपीपी जेसी भारत गुप्ता, प्रधान जेसी संदीप अग्रवाल, जनरल सेक्रेटरी जेसी श्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष जेसी प्रवीण अग्रवाल, जेसीआरटी चेयरपर्सन जेसी कल्पना गोयल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सीएम की घोषणा के बावजूद भी 7 माह से कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी का है इंतजार : पवन शर्मा