Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार ने सामूहिक सहभोज से दिया एकता का संदेश

0
181
JCI Bhiwani Star gave the message of unity through a community meal
साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक सहभोज करते बच्चें।

(Bhiwani News) भिवानी। जेसीआई सप्ताह की की कड़ी में 9 से 15 सितंबर तक जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यो में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। इसी कड़ी में जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा किए जा रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों का रविवार को समापन हो गया। साप्ताहिक कार्यक्रमों के समापन पर वनवासी कल्याण आश्रम हरियाणा द्वारा संचालित स्थानीय एकलव्य छात्रावास में सामूहिक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सामूहिक सहभोज कार्यक्रम से जेसीआई भिवानी स्टार ने किया साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन

इस बारे में जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी स्टार के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि सामूहिक सहभोज जैसे कार्यक्रमों से सामाजिक सद्भाव एवं समरसता में वृद्धि होती है। इसके अलावा इस तरह का आयोजन समाज को एकजुट रखने में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सहभोज कार्यक्रम आदि काल से चला आ रहा है, जो हमारी समृद्ध परंपरा का द्योतक है। लेकिन बदलते समय के साथ लोग इस परंपरा को भूलते जा रहे है। जिसके चलते सामाजिक एकता का अभाव देखा जा सकता है। ऐसे में युवा पीढ़ी का ध्यान सामाजिक एकता की तरफ फिर से क्रेंद्रित करने के लिए सामूहिक सहभोज कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है।

सामाजिक सद्भाव एवं समरसता में वृद्धि करते है सामूहिक सहभोज जैसे कार्यक्रम : जेसी कपिल शर्मा

वही वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए जेसी कपिल शर्मा ने कहा कि यहां पर उत्तर-पूर्वी भारत के जरूरतमंद परिवार के बच्चें रहते है, जिन बच्चों के लालन-पालन व उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए वनवासी कल्याण आश्रम सराहनीय भूमिका निभा रहा है। यहां पर रहने वाले अनेक बच्चें आज अपनी प्रतिभा के दम राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे है।

यह भी पढ़ें: Jind News : किराये के मकान में रह रही महिला की हत्या