- समानता, समावेशिता और जागरूकता का संदेश देते है दृष्टिबाधित के साथ मनाए गए पर्व : कपिल शर्मा
(Bhiwani News) भिवानी। जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में स्थानीय बाबा नगर स्थित दृष्टिबाधित दिव्यांग सशक्तिकरण संस्था में दृष्टिबाधित बच्चों को गर्म वस्त्र भेंट किए तथा उनके साथ मकर संक्रांति पर्व की खुशियां साझा की। जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया प्रभारी कपिल शर्मा ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व आपसी प्रेम एवं भाईचारे का संदेश देता है।
मकर संक्रांति का पर्व मनाने का उद्देश्य समाज में समानता, समावेशिता, और जागरूकता का संदेश देना
ऐसे में उन्होंने इस पर्व को दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधित बच्चों के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाने का उद्देश्य समाज में समानता, समावेशिता, और जागरूकता का संदेश देना है। इस तरह के आयोजन बच्चों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं, साथ ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन का आधार बनते हैं।
जेसीआई भिवानी स्टार के प्रधान संदीप अग्रवाल ने बताया कि त्यौहारों की खुशियां दृष्टिबाधित बच्चों के साथ सांझा करने हम उन्हे मुख्यधारा के समाज के साथ जुडऩे तथा उनकी क्षमताएं किसी भी तरह से सीमित नहीं होने का एहसास करवा सकते है। इससे उनके आत्मबल को प्रोत्साहन मिलता है।
इसके अलावा अन्य लोगों को यह संदेश पहुंचता है कि दृष्टिबाधित बच्चे भी समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनके साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे अपनी खुशियां दृष्टिबाधित व अन्य जरूरतमंद बच्चों के साथ भी बांटे, ताकि ये बच्चें भीड़ में भी अकेलेपन का शिकार ना हो।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सेठ किरोड़ीमल की जयंती वैश्य महाविद्यालय प्रतिमा के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर धुमधाम से मनाई