- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत पैटर्न जेसी रमेश बंसल सहित अन्य जेसीआई को किया गया सम्मानित
- एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना अवॉर्ड नाइट दिवाली सेलिब्रेशन का उद्देश्य : जेसी सुशील बुवानीवाला
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय रोहतक रोड़ स्थित भगवती धर्मशाला में जेसीआई भिवानी द्वारा अवार्ड नाईट-2024 व दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली जेसीआई को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन रमन जैन व डा. जय शर्मा ने किया। यह जानकारी देते हुए संस्था के पूर्व प्रधान व वरिष्ठ सदस्य सुशील बुवानीवाला ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जेसीआई प्रधान पुलकित सिंगला ने पैटर्न जेसी रमेश बंसल को स्पेशल प्रेजिडेंट रीकोजनिशन अवॉर्ड-2024 से सम्मानित किया गया। इसके अलावा जेसीआई सभी पूर्व प्रधानों व वरिष्ठ सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला प्रधान जेसिस्ट मोनिका गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।
बुवानीवाला ने कहा कि अवार्ड नाईट का उद्देश्य समाजहित के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले जेसीआई भिवानी के सदस्यों का उत्साहवर्धन करना था, ताकि अन्य सदस्यों को भी प्रेरणा मिले। बुवानीवाला ने कहा कि दीपावली पर्व का सामाजिक दृष्टिकोण यह है कि यह लोगों के बीच आपसी सहयोग, सद्भावना और प्रेम बढ़ाने का प्रतीक है। इसके साथ ही यह त्यौहार दूसरों के साथ समृद्धि और खुशियां बांटने की भी प्रेरणा देता है।
ऐसे में दीपावली पर्व की खुशियां एक-दूसरे से साझा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुशील बुवानीवाला ने कहा कि अवॉर्ड नाईट-2024 व दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य तौर पर सामाजिक एकता व भाईचारे को बढ़ावा देना था, क्योंकि ऐसे कार्यक्रमों में सभी सदस्य एक-दूसरे से मिलते है, जिससे उनमें एक-दूसरे के प्रति प्रेम व सम्मान का भाव बढ़ता है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : स्मॉग व जहरीली हवा बढऩे से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या