(Bhiwani News) भिवानी। जेसीआई डायमंड भिवानी द्वारा स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित एक निजी रेस्तरां में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सशक्तिकरण दिवस मनाया गया। यह जानकारी जेसीआई भिवानी डायमंड के मीडिया कोऑर्डिनेटर एवं युवा समाजसेवी अंशुल लोहिया ने दी। उन्होंने बताया कि महिला दिवस के उपलक्ष्य में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जागृति माहेश्वरी, संस्कृति जैन व सीमा जैन उपस्थित रही।

कार्यक्रम के बाद क्राउन प्लाजा से हांसी गेट, नया बाजार, फूलों वाला चौक, सराय चौपटा, घंटाघर होते हुए नेकीराम पार्क तक महिला सुरक्षा एवं स्वावलंबन जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस मौके पर जेसी चेयरपर्सन सलोनी कसेरा ने बताया कि कार्यक्रम निदेशक के रूप में जेसी अंजना लोहिया, जेसी सुरूचि सिंगल, जेसी डोली गर्ग, जेसी शाइन गोयल, जेजे भूमिका वैद, जेसी संगीता वेद, जेसी डा. रुचि अग्रवाल, जेसी पायल सिंगला ने बहुत ही अच्छा काम किया है।

महिलाओं को अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए व सकारात्मक सोच रखनी चाहिए : जागृति माहेश्वरी

मुख्य अतिथि जागृति माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं को अपना आत्मविश्वास बनाए रखना चाहिए व सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। उन्हें किसी भी हाल में घबराना नहीं चाहिए। विशिष्ट अतिथि संस्कृति जैन व सीमा जैन ने बताया कि महिलाओं को अपने घर से बाहर निकल के समाज के कामों में आगे आना चाहिए व समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

जेजे चेयरपर्सन सलोनी कसेरा द्वारा मुख्य अतिथियों का विशेष तौर पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद स्वावलंबन जागरूकता रैली में जेसीआई डायमंड भिवानी के बच्चों की भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भारतीय कला संस्कृति का विश्व में बज रहा है डंका : संजीव कुमार