Bhiwani News : जेसीआई भिवानी के सर्वसम्मति से प्रधान बने जेसी राहुल बासिया

0
120
JC Rahul Basia became the unanimous president of JCI Bhiwani
नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान करते संस्था पदाधिकारी।

(Bhiwani News) भिवानी। समाजसेवी संस्था जेसीआई भिवानी द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में जेसीआई भिवानी द्वारा देर शाम एक निजी बैंक्वेट हाल में एक समारोह कर जनरल बॉडी की बैठक की गई।

इस दौरान जेसीआई भिवानी ने पैटर्न जेसी रमेश बंसल व पूर्व प्रधान सुशील बुवानीवाला की अध्यक्षता में प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष सहित अन्य के पदों पर सर्वसम्मति से नवनियुक्त टीम का चयन किया। जेसीआई भिवानी के पूर्व प्रधान सुशील बुवानीवाला ने बताया कि चुनाव में जेसी राहुल बासिया को प्रधान, जेसी अमित गुप्ता को सचिव, जेसी सक्षम जैन व जेसी सूर्यांश अग्रवाल को संयुक्त सचिव और जेसी सार्थक अग्रवाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा जेसी मुनीन्द्र तायल, जेसी संदीप गर्ग, जेसी शुभम सिंगला, जेसी विभोर बुवानीवाला को वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उसका वे पूरी निष्ठा एवं मेहनत से निर्वहन करेंगे।

 

 

यह भी पढ़ें :  Jind News : जुलाना में पुलिस थाने में बांटा गया डीएपी खाद