Bhiwani News : जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने महेंद्र सिंह ओड को दिया समर्थन

0
158
Jat Reservation Struggle Committee extended support to Mahendra Singh Ode
महेंद्र सिंह ओड के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाते उनके पुत्र राजीव ओड।

(Bhiwani News) भिवानी। युवा नेता राजीव ओड ने अपने पिता कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह ओड के समर्थन में गांव मिताथल में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जाटू खाप-84 के पूर्व प्रधान व जाट आरक्षण संघर्ष प्रदेश सचिव रोहताश पहलवान मिताथल एवं समिति के जिला अध्यक्ष कुलदीप फोगाट ने राजीव को आर्शीवाद देते हुए महेंद्र सिंह ओड का पूरा साथ व समर्थन करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजीव ओड ने कहा कि प्रदेश की भाजपा के 10 वर्षो के कुशासनकाल में बवानीखेड़ा क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते रहे, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि आमजन की समस्याओं से मुंह फेरे बैठे रहे। जिसका हिसाब चुकान को समय अब आ गया है।

युवा नेता राजीव ने अपने पिता महेंद्र सिंह ओड के लिए मांगा जनसमर्थन

उनहोंने कहा कि बवानीखेड़ा क्षेत्र में पीने के पानी, बिजली आपूर्ति, दूषित पेयजल सप्लाई, खराब सडक़े, शिक्षा व चिकित्सा के खराब प्रबंध सहित अन्य मूलभूत समस्याएं गहराई हुई है, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि अपनी मौज में मस्त रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ी समस्याओं से निजात सिर्फ भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ही दिला सकती है। जिसके लिए बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से महेंद्र सिंह ओड को भारी मतों से जिताना होगा। इस मौके पर जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने आश्वासन दिया कि वे महेंद्र सिंह ओड का समर्थन करते है तथा उन्हे भारी मतों से जिताने का काम करेंगे। इस अवसर पर छाजूराम मिताथल, सतीश तंवर तिगड़ाना, दयानंद ठेकेदार मिताथल, राजकुमार पंच मिताथल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।