Bhiwani News : जनसंघर्ष समिति ने सेमिनार आयोजित कर जन अभियान किया

0
93
Bhiwani News : जनसंघर्ष समिति ने सेमिनार आयोजित कर जन अभियान किया
सेमिनार में मौजूद जनसंघर्ष समिति के सदस्यगण।
  • आतंकवाद को खत्म करने, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए किया जन अभियान शुरू : ओमप्रकाश

(Bhiwani News) भिवानी। जनसंघर्ष समिति भिवानी ने सर्व कर्मचारी संघ व रिटायर्ड कर्मचारी संघ भिवानी के साथ मिलकर आतंकवाद खत्म करने तथा देश की सुरक्षा मजबूत करने एवं आपसी सद्भाव रखने को लेकर स्थानीय महम रोड़ स्थित चौ. छोटूराम चौक पर एक सेमिनार का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता सुरज भान जटासरा व रतन कुमार जिंदल ने की।

सेमिनार में बोलते हुए जनसंघर्ष समिति के संयोजक कामरेड ओमप्रकाश, सचिव सज्जन कुमार सिंगला व ज्ञान विज्ञान समिति के जिला प्रधान मास्टर वजीर सिंह ने कहा कि देश की जनता के साथ हम सभी कश्मीर घाटी पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमारे निर्दोष 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या स बहुत दुखी है।

देश में आपसी भाईचारा एवं शांति कायम की जाए

वे शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस विदारक व मार्मिक हादसे को लेकर केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि उन दोषी आतंकवादियों को कड़ी सजा दिलवाए तथा देश में आपसी भाईचारा एवं शांति कायम की जाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार दावा करती थी कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पूरी तरह से रोक लगा दी है, परन्तु हमने निराधार आत्मतुष्टि करके सुरक्षा उपाय ढीले कर दिए और उसी का फायदा उठाकर आतंकवादियों ने 28 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी। इसके साथ-साथ देश में कुछ सांप्रदायिक संगठन इस घटना की आड़ में अपने तुच्छ स्वार्थों की पूर्ति हेतु देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश कर रहे है। केंद्र सरकार व विभिन्न राज्य सरकारों को उन पर पूर्ण अंकुश लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कांग्रेस नेताओं ने हवन में आहुति डाल आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि