Bhiwani News :बाबा रामदेव पीर जन्मोत्सव पर जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम आयोजित

0
155
Jagran and Bhandara program organized on Baba Ramdev Peer's birth anniversary
जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथिगण।
  • देश की संस्कृति से जोडऩे का काम करते धार्मिक कार्यक्रम : अमन सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। बाबा रामदेव पीर जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय वीरवान पाना स्थित कोलियों के महोल्ले में 8वां विशाल जागरण एवं भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूपा से विधायक घनश्याम सर्राफ के पुत्र अमन सर्राफ, पार्षद विनोद बेडवाल, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार पहुंचे। कार्यक्रम में सान्निध्य हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा।

कार्यक्रम के संयोजक श्याम मेघवाल व उनकी टीम रही। भंडारे की शुरूआत बाबा रामदेव पीर को भोग लगाकर की गई। इस दौरान सैंकड़ों श्रद्धालुओं में भंडारे में प्रसाद चखा। इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों का अपना अलग महत्व है। हम सभी को खासकर बच्चों को धार्मिक कार्यक्रमों से रूबरू करवाना बहुत जरूरी है, क्योंकि ये आयोजन बच्चों को भारत देश की संस्कृति से जोडऩे का काम करते है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के लिए भोजन के साथ-साथ संस्कार एवं संस्कृति का समावेश होना भी बहुत जरूरी है और ये तभी हो सकता है जब बचपन से ही संस्कृति का सम्मान करना सिखाया जा सकें। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी प्रेम तो बढता ही है साथ ही धार्मिक संस्कृति, रीति-रिवाजें भी तरोताजा हो जाती है। इस अवसर पर प्रधान मेघ समाज श्यामलाल मेघवाल, बद्री प्रसाद, राजेश, सत्यपाल लोहिया, भारती मेघवाल, कमी मेघवाल, योगेश मेघवाल, रमेश पंवार, अभिषेक, राजेश बेघड़, अभिषेक बेघड़, संजय पंवार सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव प्रेमनगर में जारी धरने को मिला सीबीएलयू के छात्र नेताओं का समर्थन