• सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला आयोजित

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि तकनीक के इस दौर में स्मार्टफोन और इंटरनेट हमारी एक बेसिक जरूरत बन चुका है। इंटरनेट ने हमारे काम को आसान तो बनाया है लेकिन इसी के साथ इसके कई सारे नुकसान भी हैं। उपायुक्त महावीर कौशिक स्थानीय लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेस हॉल में सुरक्षित इंटरनेट डे पर आयोजित कार्यशाला में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना

बता दे कि हर साल फरवरी महीने के दूसरे मंगलवार को मनाया जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य लोगों को इंटरनेट के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आए दिन लोग डिजिटल दौर में ठगी का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में इंटरनेट के इस्तेमाल के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करवानी चाहिए।

कभी भी किसी को पर्सनल डिटेल शेयर न करें

उन्होंने कहा कि इंटरनेट की दुनिया में स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए मजबूत पासवर्ड रखें और सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर नेट बैंकिंग तक में हमेशा एक मजबूत पासवर्ड क्रिएट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी को पर्सनल डिटेल न शेयर करें।

अगर आपको कोई बैंक या नंबर के नाम पर कॉल करके आपके अकाउंट संबंधी कोई जानकारी मांगता है तो कभी भी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि अपने अलग-अलग अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन ऑन करके रखना चाहिए।

अगर आपने टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को ऑन रखा है, तो अगर किसी को आपके सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मालूम है तो भी वह उसे एक्सेस नहीं कर पाएगा। ऐसा करने से जब कभी नए डिवाइस पर कोई आपका अकाउंट लॉगिन करेगा तो पहले आपके नंबर पर सिक्योरिटी कोड सेंड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने शुरू की मुहिम