Bhiwani News : प्रकृति से केवल लेना उचित नहीं है, बल्कि उसे कुछ लौटाना भी हमारी जिम्मेदारी है : मीनू बुवानीवाला

0
61
It is not right to just take from nature, but it is also our responsibility to give something back to it: Meenu Buwaniwala
आदर्श महिला महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण करते हुए मीनू बुवानीवाला के साथ में प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल व अन्य स्टाफ।

(Bhiwani News) भिवानी। आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध समाजसेवी मीनू बुवानीवाला ने कहा कि प्रकृति से केवल लेना उचित नहीं है, बल्कि उसे कुछ लौटाना भी हमारी जिम्मेदारी है। बढ़ते प्रदूषण के कारण मानव जीवन में उत्पन्न समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे हर वर्ष एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करें, ताकि वे प्रकृति के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें। एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में इस अभियान के अंतर्गत कई सामाजिक कार्यों का आयोजन किया गया।

प्रकृति संरक्षण का दिया संदेश 

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण से हुई, जहां मुख्य अतिथि ने प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद छात्राओं ने नशा मुक्ति पर स्लोगन लिखे और शपथ ली कि वे न केवल स्वयं को, बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समुदाय को भी नशे से दूर रखेंगी। इस संदर्भ में एक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने समाज को नशा मुक्त करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की और इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज की युवा पीढ़ी नशे के अंधकार में डूबती जा रही है, जो समाज के लिए अत्यंत हानिकारक है।

इसके अलावा, एन.सी.सी. कैडेट्स ने भीम स्टेडियम में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसके माध्यम से उन्होंने जनमानस को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस नाटक का मार्गदर्शन एन.सी.सी. अधिकारी सी.टी.ओ. डॉ. रिंकू अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में ‘हर घर तिरंगा’ और ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत तिरंगा यात्रा और शपथ-ग्रहण समारोह का आयोजन भी किया गया। छात्राओं ने तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर अपलोड कीं। इस कार्यक्रम का आयोजन एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के अधिकारी डॉ. नूतन शर्मा और डॉ. दीपू सैनी के कुशल संयोजन में किया गया। इस अवसर पर प्राध्यापिका डॉ. रेनू, डॉ. ममता वाधवा, डॉ. ममता चौधरी, डॉ. रितिका, मीडिया प्रभारी डॉ. गायत्री बंसल, मिलन, और नेहा भी उपस्थित थीं।