Bhiwani News : स्वच्छ संस्कारों के बिना स्वच्छ भारत की परिकल्पना असंभव : शिवरत्न गुप्ता

0
118
It is impossible to imagine a clean India without clean rituals: Shivratna Gupta
अभियान के तहत सफाई करते विद्यार्थी।

(Bhiwani News) भिवानी। स्वच्छ संस्कारों के बिना स्वच्छ भारत की परिकल्पना असंभव है। यह बात वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट तथा वैश्य मॉडल प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध अधिवक्ता शिवरत्न गुप्ता ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत रुद्रा कॉलोनी तोशाम रोड पर स्थित नहर स्वच्छता अभियान के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहे।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमें स्वच्छता के वास्तविक अर्थों को समझने की आवश्यकता है। स्वच्छता को अपनाकर हम न केवल अपने जीवन को अपितु देश को भी समृद्ध बनाने में अपना योगदान दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों की श्रृंखला में मंगलवार को वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड एवं अन्य विद्यार्थियों ने तोशाम रोड पर स्थित नहर स्वच्छता अभियान में बढ़ चढक़र भाग लिया।

नहर के अंदर और बाहर फैले हुए कूड़े करकट, पॉलिथीन आदि को उठाकर नगर परिषद के कूड़ेदानों में डालकर एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाया। प्राचार्या कमला गुरेजा ने कहा कि एनसीसी स्काउटस एंड गाइडस दोबारा किया गया, यह समाज हितेषी कार्य निश्चित रूप से दूसरे लोगों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा। ऐसे अभियानों से आम लोग प्रेरणा लेंगे एवं कूड़े करकट को इधर-उधर नहीं फेंकेंगे।

 

ये भी पढ़ें :  Bhiwani News : बीआरसीएम ज्ञानकुंज स्कूल का 37 वां वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न