(Bhiwani News) भिवानी। वैश्य मॉडल स्कूल से पढ़े विद्यार्थियों का चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना स्वयं में बड़ी उपलब्धि है। यह बात वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट एवं वैश्य मॉडल प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष शिवरतन गुप्ता ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित करते हुए कहे।
सम्मान प्राप्त करने वाले ये सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स विभिन्न सत्रों में वैश्य मॉडल स्कूल के मेधावी विद्यार्थी रहे हैं, जिन्होंने जून माह 2024 में आईसीएआई द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट्स परीक्षा में यह उपलब्धि प्राप्त कर भिवानी जिले का गौरव बढ़ाया है। सीए गौरव मित्तल ने सत्र 2015-16 में, मुस्कान सिंघल 2015-16, गरिमा मित्तल 2016-17, पर्व 2016-17, हिना 2016-17, नीति मित्तल 2017-18 तथा विनय शर्मा ने 2018-19 में 12वीं कक्षा वैश्य मॉडल स्कूल से उत्तीर्ण की है।
कठिन परिश्रम एवं लगन के बलबूते पर अर्जित की गई सफलता का प्रतिफल भविष्य में मिलेगा :पवन कुमार बुवानीवाला
सम्मान समारोह में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष एवं विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। महासचिव पवन कुमार बुवानीवाला ने कहा कि कठिन परिश्रम एवं लगन के बलबूते पर अर्जित की गई सफलता का प्रतिफल भविष्य में मिलेगा।
कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से विद्यालय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और ये सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स भविष्य में अपने माता-पिता एवं वैश्य मॉडल स्कूल का नाम चमकाएंगे। विद्यालय प्रधानाचार्या कमला गुरेजा ने अपने पूर्व विद्यार्थियों को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स बनने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये सभी भविष्य में समाज एवं देश को नई दिशा प्रदान करेंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी के नागरिक अस्पताल में सुविधाओं की मांगों को लेकर जन संघर्ष समिति ने ज्ञापन सौंपा