(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय टीआईटी कॉलेज में 18 फरवरी को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी टेक्निकल टेक्सटाइल एंड सस्टेनेबिलिटी का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए संगोष्ठी संयोजक डा. अश्वनी गोयल और डा. अमित मधु ने संयुक्त रूप से बताया कि नीदरराइन यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाईड सांईसेज जर्मनी से प्रो. डा. जोस्ट सेबस्टियन, प्रो. डा. बैस्टीयन, प्रो. डा. मोनिका, प्रो. डा. एलेगजेंडर, चेक यूनिवर्सिटी ऑफ लाईफ सांइस प्राग से प्रो. डा. राजेश मिश्रा तथा आईआईटी दिल्ली से डा. जानवेद शेख आदि अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। संस्थान निदेशक प्रो. डा. बीके बेहरा ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में भी अशोक मल्होत्रा निदेशक एनटीटीएम मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल भारत सरकार शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी के दौरान नीदरराइन यूनिवर्सिटी और टीआईटी कॉलेज के मध्य ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विभिन्न संस्थानों और उद्योगों से अनेक छात्र, शोधार्थी, प्राध्यापक आदि अपने शोध पत्र प्रदर्शित करेंगे।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : पैदल स्कूल जा रही छात्रा को डंपर ने टक्कर मारकर किया घायल

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : जिला स्तर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सिसोठ की चंचल ने पाया दूसरा स्थान, ग्राम पंचायत ने किया सम्मान