![International Human Rights and Crime Control Council celebrated Prakash Parv by planting 10 saplings Bhiwani News : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद ने 10 पौधें रोपित कर मनाया प्रकाश पर्व](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/01/International-Human-Rights-and-Crime-Control-Council-celebrated-Prakash-Parv-by-planting-10-saplings-696x763.webp)
- भविष्य के लिए एक संपत्ति की तरह है पौधारोपण : डा. राजू मेहरा जताई
(Bhiwani News) भिवानी। गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व का संबंध आध्यात्मिक जागृति व प्रकृति संरक्षण व समाज कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। क्योंकि गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने जीवन में प्रकृति और मानवता की सेवा को अत्यधिक महत्व दिया।
ऐसे में उनके प्रकाश पर्व पर पौधारोपण कराना उनके मूल्यों का अनुसरण करने का प्रतीक है। इसी सोच के साथ अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के राष्ट्रीय महासचिव एवं सलाहकार समिति के सदस्य डा. राजू मेहरा जताई ने गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को केंद्रीय विद्यालय पालुवास में पौधारोपण करते हुए कही।
टीम की तरफ से 5 खेजड़ी तथा 5 अन्य पौधें सहित कुल 10 पौधे रोपित किए
इस मौके पर डा. राजू मेहरा जताई ने अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद की टीम की तरफ से 5 खेजड़ी (पंच प्यारे स्वरूप) तथा 5 अन्य पौधें (गुरु गोविंद सिंह जी परिवार स्वरूप) सहित कुल 10 पौधे रोपित किए। इस अवसर पर जिला चेयरमैन (क्राइम कंट्रोल) भिवानी विनोद जांगड़ा लोहारी जाटु, सितेंद्र तालू, रविंद्र जाटू लोहारी, अद्विका मेहरा भी मौजूद रहे।
पौधारोपण करते हुए डा. राजू मेहरा जताई ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पौधारोपण पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाने के साथ ही उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का भी एक प्रयास है। डा. राजू मेहरा जताइ ने कहा कि पौधारोपण भविष्य के लिए एक संपत्ति की तरह है। यह आने वाली पीढिय़ों को एक स्वच्छ और हरित वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक कदम है।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी कलाकार संगठन की बैठक आयोजित, आगामी कार्यो को लेकर हुई