Bhiwani News : 42 वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन हुए रोचक मुकाबले

0
204
Interesting matches took place on the second day of the 42nd Senior National Netball Championship
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित करवाई जा रही 4 दिवसीय 42 वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। चैंपियनशिप में भागीदारी टीम के सभी खिलाड़ी ने प्रतिद्वंदी टीम को हराने के लिए पूरी जी-जान लगाकर खेले। प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरूष वर्ग के 7 तथा महिला वर्ग के 5 मुकाबले हुए। प्रतियोगिता के दौरान खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा एंटी डोपिंग जागरूकता सेमिनार का भी आयोजन किया गया।

42 वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियिनशिप 28 राज्यों की 56 टीमों के 800 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम

जिसमें नेशनल एंटी डोप एजेंसी नोएडा दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञ डोप कंट्रोल ऑफीसर मनोज कुमार एवं नाडा से आए विकास त्यागी ने खिलाडिय़ों को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं के लिए किसी जहर से कम नहीं है। नशे की गर्त में फंसकर युवा अपने स्वर्णिम भविष्य को अपने हाथों से ही बर्बाद कर लेता है। ऐसे में प्रत्येक युवा को नशे जैसे जहर से दूर रहना चाहिए। इस सेमिनार में हरियाणा नेटबॉल खेल संघ के अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया नेटवाल डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरिओम कौशिक भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि 42वीं सीनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 28 राज्यों के 800 के करीब खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। जिसमें महिला तथा पुरुष वर्ग की 28-28 टीमें हिस्सा ले रही है। महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि पुरूष वर्ग की प्रतियोगिता में हरियाणा ने ओडिशा को 20-12, कर्नाटक ने राजस्थान को 22-7, हिमाचल ने वेस्ट बंगाल को 15-13, पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 26-24, केरल ने झारखंड को 23-3, मध्यप्रदेश ने उत्तर प्रदेश का 21-17, दिल्ली ने जेएंडके को 19-1 के अंतर से हराया। इसी प्रकार महिला वर्ग की प्रतियोगिता में राजस्थान ने झारखंड को 15-7, पंजाब ने छत्तीसगढ़ को 17-8, तेलंगाना ने असम को 21-7, महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को 8-2 तथा हिमाचल ने उत्तराखंड को 16-2 के अंतर से हराया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : बिलासपुर में 3 एकड़ में काटी गई अवैध कॉलोनी पर चला प्रशासन का पीला पंजा

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : सीएम और राज्यमंत्री का 28 को कुरुक्षेत्र में भव्य अभिनंदन करेगा रोड़ समाज

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : सीबीएलयू में छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन हेतु एबीवीपी ने वित्त मंत्री को सौंपा मांगपत्र