Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय के योगा कलब द्वारा किया गया इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता का आयोजन

0
111
Inter college yoga competition organized by Yoga Club of Vaishya Mahavidyalaya
योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते विद्यार्थी।
  • योग प्रतियोगिता में छात्र हर्ष ने मारी बाजी

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के योगा कलब द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल के नेतृत्व एवं योगा कलब की संयोजिका डा. रीना के मार्गदर्शन में इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य योग शिक्षक के रूप में आदर्श महिला महाविद्यालय की सहायक प्रवक्ता योगिनी सीता ने शिरकत करते हुए रिबन काटकर व मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। उप प्राचार्या डा. सविता जैन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। योग प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयो के 79 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। योग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उप प्राचार्या डा. सविता जैन ने कहा कि योग एक भारतीय आध्यात्मिक और शारीरिक अभ्यास या प्राय: है, जिसकी उत्पत्ति एतिहासिक काल से हुई है।

कुछ लोगों की सोच के विपरीत, योग केवल स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया जाने वाला व्यायाम नहीं है, बल्कि यह आत्म-साक्षात्कार की अभिव्यक्ति भी है। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्रवक्ता योगिनी सीता,हिंदी विभाग की सह प्रवक्ता, डा. आशारानी, अंग्रेजी विभाग की सह प्रवक्ता डा. पूनम रानी ने निभाई। प्रतियोगिता में सूर्य नमस्कार, पश्चिमोत्तानास, सर्वांगासन, कणपीड़ासन, गरुडासंन, पूर्ण धनुर्र आसन, सर्वांगासन आदि करवाए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्ष, द्वितीय स्थान राखी एवं तृतीय स्थान नंदिनी एवं रामअवतार ने संयुक्त रुप से प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि योगिनी सीता को मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। प्रतियोगिता के माध्यम से भविष्य में होने वाले योग प्रतियोगिताओं के लिए लडक़ों एवं लड़कियों की टीम का भी चुनाव किया गया।

Bhiwani News : सीबीएलयू रैड रिबन क्लब ने करवाया एचवाईवी पर सेमिनार

Bhiwani News : निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से चुनाव कराना पोलिंग पार्टियों की जिम्मेदारी : एडीसी