Bhiwani News : भिवानी के चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित

0
137
Inter-college Kabaddi competition organized at Chaudhary Bansi Lal University, Bhiwani
प्रतियोगिता की विजेता पुरुष वर्ग की टीम।
  • महिला वर्ग में आदर्श महिला महाविद्यालय व पुरुष वर्ग में वैश्य महाविद्यालय की टीम रही प्रथम
  • प्रदेश सरकार दे रही खिलाडिय़ों को पूर्ण प्रोत्साहन : विधायक कपूर वाल्मीकि

(Bhiwani News) भिवानी। प्रदेश सरकार की खेल नीति खिलाडिय़ों के पूरी तरह अनुकूल है और सरकार खिलाडिय़ों को पूर्ण प्रोत्साहन दे रही है। यह बात बवानीखेड़ा से विधायक कपूर वाल्मीकि ने स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है।  प्रदेश की कहा कि यह विश्वविद्यालय उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है और वह इस विश्वविद्यालय की विकास यात्रा में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलों में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान किया। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी ने विधायक कपूर वाल्मीकि सहित सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि भिवानी की मिट्टी से खिलाड़ी पैदा होते हैं। हमारे विश्वविद्यालय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराकर प्रदेश और इस क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। कबड्डी खिलाड़ी व द्रोणाचार्य अवार्डी एवं पद्म श्री सुनील डबास ने युवाओं से एक खेल जरूर खेलने का आह्वान किया।

दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में से लड़कियों की 9 टीमों तथा लडक़ों की 8 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में महिला वर्ग में आदर्श महिला महाविद्यालय की टीम ने प्रथम, महिला महाविद्यालय झोझू कलां ने द्वितीय, सीबीएलयू यूटीडी और राजकीय महिला महाविद्यालय लोहारू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में वैश्य महाविद्यालय की टीम ने प्रथम, महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय भिवानी की टीम ने द्वितीय, बीएलजेएस तोशाम और राजकीय महाविद्यालय बोंद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विजेता रहे।

 

यह भी पढ़ें : Jind News : करवा चौथ व्रत के दिन डीएपी खाद लेने के लिए महिलाएं लगी लाइन में