- 250 छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के स्वपोषित विभाग द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में शुक्रवार को होली उत्सव रंगोत्सव-2025 का आयोजन किया गया। रंगोत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधान अधिवक्ता शिवरतन गुप्ता, महासचिव डा. पवन बुवानीवाला, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल, प्राचार्य डा. संजय गोयल, डीन एकेडमिक डा. नरेंद्र चाहर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. धीरज त्रिखा एवं स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डा. प्रोमिला सुहाग ने विशेष रूप से शिरकत की।
रंगोत्सव के तहत आयोजित विभिन्न अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में 5 महाविद्यालयों की 45 टीमों ने भाग लिया। समारोह में निर्णायक मंडल की भूमिका रंगकर्मी कौशल भारद्वाज, एडवोकेट रूपेश वत्स, डॉ चांदनी, डॉ कीर्ति चौहान ने निभाई। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन नंदनी, सुनिधि, सलोनी ने किया। प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कहा कि होली का त्यौहार हमारे जीवन में आशा का संचार करता है व आपसी भाईचारे का प्रतीक है।
होली का त्यौहार हमें एकता में बांधने का काम करता
वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि होली का त्यौहार हमें एकता में बांधने का काम करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन किसी भी शिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति से अवगत कराते हैं।
प्रतियोगिताओ के तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में छात्रा कल्पना व निशु, मेहंदी प्रतियोगिता में छात्रा खुशबू, कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा खुशबू, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्रा ज्योति, सांस्कृतिक पोशाक प्रतियोगिता में छात्रा नैना छात्रा नेहा, इटिंग स्टाल प्रतियोगिता प्रतियोगिता में छात्रा मधु व श्रुति, बिना आग के खाना बनाना प्रतियोगिता में छात्रा शशि, गेम स्टाल में प्रतियोगिता में छात्र सुनील व कृष्ण प्रथम स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : रिटायर्ड कर्मचारी 11 मार्च को लंबित मांगो को लेकर करेंगे कुरुक्षेत्र कूच