- खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाते है बच्चें : प्रेमलता सर्राफ
(Bhiwani News) भिवानी। युवाओं को खेलों की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से स्थानीय बजरंग बली कॉलोनी स्थित बर्डी बैडमिंटन एरिना एकेडमी में इंटर एकेडमी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि विधायक घनश्याम सर्राफ की धर्मपत्नी प्रेमलता सर्राफ व विशिष्ट अतिथि जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सतविंद्र सिंह सांगवान एवं संघ के संयुक्त सचिव सुरेश अरोड़ा ने शिरकत की। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी संचालक व कोच महेश शर्मा ने की।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए अकादमी संचालक व कोच महेश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में में लडक़ों की अंडर-11, अंडर-15 व अंडर-19 आयु वर्ग तथा लड़कियों की ओपन वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई, जिसमें करीब 95 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के परिणामों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लडक़ों की अंडर-11 आयु वर्ग में कुशाग्र प्रथम, अभिनय द्वितीय, मानविक तृतीय रहे।
अंडर-15 आयु वर्ग में चिराग प्रथम, कार्तिक ग्रेवाल द्वितीय, हर्षित भारद्वाज तृतीय रहे। इसी प्रकार अंडर-19 आयु वर्ग में कुनाल प्रथम, कार्तिक खत्री द्वितीय, युग तृतीय स्थान पर रहे। वही लड़कियों की ओपन वर्ग प्रतियोगिता में अनुष्का प्रथम, नेहाल द्वितीय व साक्षी तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता सहित अन्य प्रतिभागी खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा आनंदी ज्वैलर्स से नीरज वर्मा ने भी सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चें स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते है तथा यह आदतें उनके जीवन भर के लिए फायदेमंद साबित होती हैं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नशेड़ी बेटे ने विधवा माँ को उतारा मौत के घाट