Bhiwani News : अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी : उपायुक्त

0
143
Bhiwani News : अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी : उपायुक्त
अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए वाहनों की चैकिंग करते टीम के अधिकारी।
  • खनन विभाग की टीम ने बाईपास पर की 30 से अधिक वाहनों की चेकिंग

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन को लेकर जिला में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। खनन विभाग के अलावा जिला टास्क फोर्स से जुड़े विभागों के अधिकारियों द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई खनिज वाहन बिना ई रवाना के पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्रवाई आरंभ की जाए।

टीम द्वारा 30 से अधिक वाहनों की जांच की गई

उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि जिला में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत बुधवार को जिला भिवानी में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग की टीम द्वारा तोशाम बाईपास व भिवानी बाईपास के पास चेकिंग की गई। टीम द्वारा 30 से अधिक वाहनों की जांच की गई।

जांच किए गए सभी वाहन नियम अनुसार ठीक पाए गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन बिना ई-रवाना के पकड़ा जाता है, तो यह हरियाणा खान एवं खनिज नियम-2012 के नियम 102 और 104 का उल्लंघन होगा। इन नियमों के अनुसार आगे की जांच की जाएगी।

उपायुक्त महावीर कौशिक ने अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए जिला वासियों से सहयोग करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अगर किसी नागरिक को अवैध खनन के बारे में जानकारी मिलती है तो इस बारे टोल फ्री नंबर 1800180 5530 पर सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

यह भी पढ़ें : Jind News : जल्द मां बनने वाली हैं रेसलर एवं जुलाना विधायक विनेश