Bhiwani News : वरिष्ठ नागरिक को जल्द पेंशन लाभ देने के निर्देश : उपायुक्त महावीर कौशिक

0
126
Bhiwani News : वरिष्ठ नागरिक को जल्द पेंशन लाभ देने के निर्देश : उपायुक्त महावीर कौशिक
समाधान शिविर में डीसी शिकायतें सुनते हुए उपायुक्त महावीर कौशिक।
  • मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने लागू की कल्याणकारी योजनाएं
  • साइबर ठगी के मामले में जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • समाधान शिविर में डीसी ने सुनी शिकायतें

(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने वृद्धावस्था पेंशन के पात्र वरिष्ठ नागरिक की पेंशन बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने के निर्देश दिए सिटीजन रिसोर्स इनफार्मेशन डिपार्टमेंट क्रीड के अधिकारियों को दिए। उपायुक्त रोजाना की भांति आज लघु सचिवालय के डीआरडीए हाल में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का निपटान कर रहे थे।

योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन भी शामिल

उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अलग-अलग जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है। इन्हीं योजनाओं में वृद्धावस्था पेंशन भी शामिल है। समाधान शिविर में स्थानीय पतराम गेट निवासी दुर्गेश ने बताया कि वह वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए सभी शर्तें पूरी कर रहा है।

इस संदर्भ में क्रीेड के अधिकारियों ने बताया कि पेंशन बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उपायुक्त ने मौके पर ही निर्देश दिया कि पात्र वरिष्ठ नागरिक की वृद्धावस्था पेंशन जल्द से जल्द बनाई जाए। समाधान शिविर में स्थानीय बृजवासी कॉलोनी निवासी विनीता की समस्या का समाधान करने के लिए भी क्रीड के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

साइबर ठगी के मामले में पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए

शिकायतकर्ता महिला की मांग है कि फैमिली आईडी में उसकी वार्षिक आय कम करवाई जाए ताकि उसे मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उपायुक्त महावीर कौशिक ने साइबर ठगी के मामले में पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

शिकायतकर्ता गांव चांग निवासी पवन कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उसके बेटे का बैंक अकाउंट हैक करके 16 लाख से भी अधिक की राशि निकाल ली। इसी प्रकार के एक अन्य मामले में भी उपायुक्त ने पुलिस विभाग को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

समाधान शिविर में स्थानीय कीर्ति नगर निवासी नरेंद्र ने बताया कि गत 2 जनवरी को उसका पर्स गुम हो गया था, जिसमें उसका एटीएम कार्ड व अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। एटीएम कार्ड पर ही पिन नंबर लिखा हुआ था। गत 7 जनवरी को अज्ञात व्यक्ति उसका एटीएम प्रयोग करके 25000 रूपए की राशि निकाल ली। ग्राम पंचायत गोकुलपुरा की जमाबंदी ऑनलाइन करने बारे जिला राजस्व अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।

वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, इन शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में भिवानी के एसडीएम महेश कुमार, नगराधीश विपिन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : सरकार की वादाखिलाफी से गुस्साए सफाई कर्मचारियों ने शुरू की दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल