Bhiwani News : घायल जानवर को नजरअंदाज करने की बजाए गौ रक्षा दल भिवानी को करे सूचित : संजय परमार

0
68
Bhiwani News : घायल जानवर को नजरअंदाज करने की बजाए गौ रक्षा दल भिवानी को करे सूचित : संजय परमार
घायल सांप का उपचार करते पशु सेवक।

(Bhiwani News) भिवानी। वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाले गौरक्षकों ने एक बार फिर से सराहनीय कार्य किया है। जिन्होंने एक घायल सांप की सर्जरी करवाई तथा उसके स्वस्थ होने तक अपनी देखरेख में रखा था जब सांप पूरी तरह से स्वस्थ हो गया तो उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए गांव नौरंगाबाद की टीम रक्षक के पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि उन्हे सूचना मिली थी गांव नौरंगाबाद में गली निर्माण का कार्य चल रहा है तथा इस दौरान जेसीबी द्वारा गली खुदाई के दौरान एक सांप चोटिल हो गया है, जिसे तुरंत उपचार की जरूरत है। सूचना के आधार पर वे मौके पर पहुंचे तथा घायल सांप को उपचार के लिए भिवानी पॉलीक्लीनिक लेकर पहुंचे। जहां पर वन विभगा की टीम से देवेंद्र हुड्डा व पशु चिकित्सक डा. जोनी पहुंचे तथा डा. जोनी ने सांप का सर्जरी की।

जीव को भी मनुष्य की तरह जीने का अधिकार

पशु सेवक बिजेंद्र रक्षक ने बताया कि सर्जरी के बाद 10 दिनों तक गौ रक्षा दल नौरंगाबाद ने घायल सांप को अपनी देखरेख में रखा था जब सांप पूरी तरह से स्वस्थ हो गया तो उसे वन विभाग के अधिकारियों की देखरेख में जंगल में छोड़ दिया गया। गौ रक्षा दल भिवानी के प्रधान संजय परमार ने बताया कि प्रत्येक जीव को भी मनुष्य की तरह जीने का अधिकार है।

ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को कोई घायल जानवर कहीं दिखे तो उसे नजरअंदाज करने की बजाए गौरक्षा दल भिवानी को सूचित करें, ताकि नागरिकों की जागरूकता किसी घायल जानवर के लिए जीवनदान बन सकें। संजय परमार ने कहा कि सांप भी हमारे पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। हमें उनके प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और बिना वजह उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव व अवसाद से दूर पूर्णता की ओर अग्रसर करना : शिवरत्न गुप्ता