Bhiwani News : किसानों की मांग मानने की बजाए उन्हे प्रताडि़त करने की राह अपनाए हुए है सरकार : जोगेंद्र तालु

0
77
Bhiwani News : किसानों की मांग मानने की बजाए उन्हे प्रताडि़त करने की राह अपनाए हुए है सरकार : जोगेंद्र तालु
खन्नौरी बोर्डर के लिए रवाना होते किसान।
  • खन्नौरी बोर्डर पर धरनारत्त किसानों का समर्थन करने पहुंचा ग्राम स्वराज किसान मोर्चा

(Bhiwani News) भिवानी। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के बोर्डर पर धरनारत्त किसानों का समर्थन कर उनकी आवाज बुलंद करने के लिए शुक्रवार को ग्राम स्वराज किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु के नेतृत्व में खन्नौरी बोर्डर पर पहुंचा।

इस मौके पर धरनारत्त किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र तालु ने कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, तभी से किसान विरोधी नीतियां लागू करने व फैसले लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। जिसके चलते किसान अपने हकों की आवाज उठाता रहा, लेकिन इसके बावजूद भी भाजपा सरकार ने किसानों की मांग मानने की बजाए उन्हे प्रताडि़त कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया।

किसानों के हकों पर सेंधमारी की जाती

तालु ने कहा कि जब भी अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर आवाज उठाता है तो सरकार पहले प्रताडऩा की राह अपनाती है और जब उससे भी बात नहीं बनती तो किसानों को झूठे आश्वासन देकर उन्हे टरका देती है। जिसके बाद फिर से किसानों के हकों पर सेंधमारी की जाती है। लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं होगा।

अब जब तक तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती, वे धरने पर डटे रहेंगे। इस मौके पर किसान नेता मा. रूघबीर भेरा ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे है तथा अब उनकी हालत भी खराब होती जा रही है। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार किसानों की सूध नहीं ले रही।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कि धरनारत्त किसानों की सभी मांगें शीघ्र अति शीघ्र पूरी करें, नहीं तो किसान और भी बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। इस अवसर पर राजपाल चाहर, युद्धवीर खरेटा, राज सिंह धनाना, पप्पू नंबरदार, ईश्वर बागनवाला, रणबीर धनाना, मनफूल पटौदी, राजबीर बागनवाला, दयानंद हवलदार खरकड़ी, बलजीत तालु, साधुराम तालु सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : कांग्रेस की हर पीढ़ी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का किया अपमान : मुकेश गौड