Bhiwani News : सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर कूलर लगवाना समाज के प्रति जिम्मेवारी का है निर्वहन : भवानी प्रताप

0
106
Bhiwani News : सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर कूलर लगवाना समाज के प्रति जिम्मेवारी का है निर्वहन : भवानी प्रताप
वॉटर कूलर का उद्घाटन करते नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप।
  • सीएसआर कार्यक्रम के तहत इंडसइंड बैंक लिमिटेड ने नगर परिषद में लगवाया वॉटर कूलर

(Bhiwani News) भिवानी। जैसे-जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पानी की जरूरत भी बढ़ती जाएगी। ऐसे में चिलचिलाती एवं तपती गर्मी में नागरिकों को शीतल पेयजल मुहैया करवाकर उन्हे राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इंडसइंड बैंक लिमिटेड द्वारा अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय नगर परिषद परिसर में एक आधुनिक वाटर कूलर स्थापित कराया।

नगर परिषद कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों व कर्मचारियों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा

यह जानकारी देते हुए इंडसइंड बैंक लिमिटेड के रिलेशनशिप मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि वॉटर कूलर का शुभारंभ नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने रिबन काटकर किया तथा बैंक के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। विनोद कुमार ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए इस पहल से नगर परिषद कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों व कर्मचारियों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध होगा।

इस मौके पर नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर वॉटर कूलर लगवाना समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन दर्शाता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में रोजाना सैंकड़ों लोग अपने कार्यो के लिए आते है। ऐसे में यहां पर स्थापित करवाए गए वॉटर कूलर से रोजाना सैंकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।

पुण्य कार्य में भागीदार निभानी चाहिए

भवानी प्रताप ने कहा कि प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को इस प्रकार के पुण्य कार्य में भागीदार निभानी चाहिए तथा जरूरत अनुसार पानी की व्यवस्था करवानी चाहिए। इस अवसर पर नगर परिषद वाईस चेयरपर्सन प्रतिनिधि, अकाउटेंट रमेश कुमार सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद, इंडसइंड बैंक लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक बलबीर सिंह के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी सीआईए प्रथम ने दो नशा तस्करों से लगभग 11 किलोग्राम गांजा किया बरामद