Bhiwani News : युवा ग्राम पंचायत के माध्यम से दी गई स्कूली विद्यार्थियों को पंचायत की कार्यप्रणाली की जानकारी

0
160
Information on Panchayat functioning was given to school students through Yuva Gram Panchayat
बारवास के राजकीय स्कूल में युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम को संबोधित करते राजीव वत्स।

(Bhiwani News) लोहारू। गांव बारवास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में युवा ग्राम पंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान बिरही कलां डाइट की ओर से बतौर जज प्रवक्ता राजीव वत्स ने शिरकत की। इस दौरान राजीव वत्स ने बताया कि विद्यार्थियों में स्कूल स्तर पर ही राजनीतिक चेतना लाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं का ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा युवा ग्राम पंचायतों का आयोजन करवाया जा रहा है।

इस दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में ग्राम पंचायत और ग्राम सभा की कार्यप्रणाली को समझने के लिए ग्राम पंचायत में आपस में सवाल जवाब भी दिए। विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत और ग्राम सभा के द्वारा किए जाने वाले क्रियाकलाप व कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर किस तरह पंचायत के द्वारा क्रियाकलाप करवाए जाते हैं, कहां से बजट आता है तथा बजट का प्रयोग किस तरह किया जाता है इस बारे विस्तृत जानकारी दी गई।

इसके अलावा गांव की समस्याओं का कैसे समाधान होता है तथा ग्रामीण गांव के विकास में किस तरह अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते है, इनके बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य हीरा लाल सांगवान, प्रवक्ता पूनम कुमारी, रचना, गोविंद शर्मा, सुरेश कुमार, अत्तर सिंह, राजेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : खेल प्रेमियों ने जरूरतमंद खिलाडिय़ों को करवाया खेल व सुरक्षा किट उपलब्ध