Bhiwani News : लोहारू में पोलिंग पार्टियों को दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी

0
142
Information about the election process was given to polling parties in Loharu
लोहारू में पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया का प्रशिक्षण प्रदान करते एसडीएम मनोज दलाल।
  • चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी का निष्पक्ष होना जरूरी: एसडीएम मनोज दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू के राजकीय कन्या महाविद्यालय में पोलिंग पार्टियों को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने चुनाव के दिन मोक पोल करवाने से लेकर मतदान संपन्न होने व ईवीएम जमा करवाने तक विस्तार से जानकारी दी। रिहर्सल में ईवीएम तैयार करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पोलिंग अधिकारियों पर निर्भर

एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पोलिंग बूथ पर मतदान को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पोलिंग अधिकारियों पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पहुंचते ही पोलिंग पार्टी सबसे पहले मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाएं देखे, यदि कोई कमी है तो उसके बारे में तुरंत संबंधित टीम के नोडल अधिकारी या प्रशासन को सूचना देें ताकि समय रहते उसको पूरा करवाया जा सके।

कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के अलावा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता

उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए पोलिंग पार्टी में स्वयं का निष्पक्ष होना जरूरी है। चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव के दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी चुनावी ड्यूटी के अलावा किसी भी राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं ले सकता, यदि वह ऐसा करता है कि उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी के अधिकारी मतदान के दौरान ऐसा कोई कार्य या शब्दों का प्रयोग न करें जिससे ऐसा प्रतीत हो कि वे किसी प्रत्याशी या राजनीतिक दल के पक्ष में है।

गणमान्य लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने की अपील करें

चुनाव में बड़ी ही सूझबूझ के साथ कार्य करना होता है, लेकिन उसे अपने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपने पोलिंग बूथों पर गणमान्य लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने की अपील करें। अपने साथ नियुक्त पुलिस अधिकारियों के साथ तालमेल बनाएं।  उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन को सही ढंग से तैयार करना आना चाहिए। इसके साथ ही ईवीएम में आने वाली तकनीकी खराबी के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए ताकि उसे तुरंत प्रभाव इक्सपर्ट से दुरूस्त करवाया जा सके।

मास्टर ट्रेनर ललित कुमार, श्यामसुंदर सांगवान, राजीव वत्स, आशीष, नरेंद्र, जगबीर, अशोक कुमार, एसईपीओ दीपक शर्मा आदि ने ईवीएम को तैयार करने के बारे में विस्तार से समझाया। पोलिंग पार्टियों को मोक पोल से लेकर वास्तविक पोल करवाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान नायब तहसीलदार शेखर नरवाल भी मौजूद रहे।

 

 

ये भी पढ़ें : Fatehabad News : कांग्रेस ने दलित समाज को किया अपमानित, वोट की चोट से जवाब देगी जनता : सुनैना चौटाला