Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य बारे जानकारी

0
63
Bhiwani News : राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य बारे जानकारी
राज्य स्तरीय एनएसएस शिविर को संबोधित करते मुख्य अतिथि महंत चरणदास महाराज।
  • शिविर में स्वयंसेवकों को हरियाणा सरकार के पांच प्रण से करवाया जा रहा है अवगत : आनंद शर्मा

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय भगत सिंह चौक स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय लोहड़ में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर के दूसरे दिन वीरवार को स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से आईसीटीसी काउंसलर आशा शर्मा व उनकी टीम ने स्वयं सेवकों को टीबी, लिपरेसी, एचआईवी एड्स व मानसिक स्वास्थ्य बारे जागरूक किया।

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया

कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हनुमान ढ़ाणी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने शिरकत की तथा अध्यक्षता जिला कोर्डिनेटर आनंद शर्मा व मंच का संचालन कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने किया। कार्यक्रम में स्टेट अवॉर्डी प्राचार्या पवन कुमार शास्त्री की गरिमामयी उपस्थित रही।

इस मौके पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं सेवकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया तथा स्वयं सेवकों स्वयं सेविकाओं द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, देशभक्ति, हरियाणवी संस्कृति से संबंधित मनमोहनक झांकियां प्रस्तुत की तथा कविताएं भी सुनाई।

विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को अपनाएं तथा नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहे

मुख्य अतिथि बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि एनएसएस कैंप के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व एवं अनुशासन की भावना का विकास होता है, जो कि एक विद्यार्थी वर्ग के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता को अपनाएं तथा नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहे।

जिला कोऑर्डिनेटर आनंद शर्मा ने बताया कि सात दिवसीय इस कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को हरियाणा सरकार के पांच प्रण जल व पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, प्लास्टिक के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति बारे जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के जिला मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने बताया कि इस राज्य स्तरीय इस कैंप में प्रदेश भर के 10 जिलों से करीब 200 स्वयं सेवकों हिस्सा ले रहे है। जिसमें 100 के करीब छात्र व लगभग 100 छात्राएं शामिल है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अर्त महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में किया कीर्तिमान स्थापित