Bhiwani News : बीआरसीएम लॉ कॉलेज में फ्रेशर्स के लिए किया गया इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

0
3
Induction program organized for freshers at BRCM Law College
बीआरसीएम लॉ कॉलेज बहल में मुख्य अतिथि पवन कुमार, सीजेएम-सह-सचिव का स्वागत करते हुए  संस्थान निदेशक डॉ॰ एस. के. सिन्हा।
  •  कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से हर उपलब्धि हासिल की जा सकती है : पवन कुमार  सीजेएम-सह-सचिव
    राममेहर शर्मा

(Bhiwani News ) भिवानी। बीआरसीएम लॉ कॉलेज बहल में आज फ्रेशर्स के स्वागत में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पवन कुमार, सीजेएम-सह-सचिव, डीएलएसए, भिवानी, संस्थान निदेशक डॉ॰ एस. के. सिन्हा, और लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील शुक्ला द्वारा मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य डॉ. सुनील शुक्ला ने अतिथियों और नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए कॉलेज के स्टाफ से विद्यार्थियों को परिचित कराया।

मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने संबोधन में छात्रों को परिश्रम का महत्व समझाते हुए कहा कि जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम ही सबसे महत्वपूर्ण साधन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से हर उपलब्धि हासिल की जा सकती है, चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न लगे। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहें और हर दिन मेहनत करते रहें, क्योंकि यह उनके भविष्य को उज्जवल बनाने का एकमात्र मार्ग है।

डिग्री लेना ही नहीं, बल्कि विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करना भी महत्वपूर्ण

संस्थान निदेशक डॉ. एस.के. सिन्हा ने नए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल डिग्री लेना ही नहीं, बल्कि विषय का समुचित ज्ञान प्राप्त करना भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बिना व्यक्तित्व का विकास संभव नहीं है।

बी.ए. एलएल.बी. फाइनल ईयर की छात्रा मुस्कान ने अपने कॉलेज अनुभव को साझा करते हुए जूनियर छात्रों को सभी प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर मिस. ऐश्वर्या शर्मा ने किया और प्राध्यापक पवन कुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कई शिक्षक-शिक्षिकाएं और नॉन-टीचिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : Sirsa News : जूनियर लेवल रेड क्रॉस सोसाइटी शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित