(Bhiwani News) लोहारू।   एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि 15 अगस्त को स्थानीय चौधरी देवीलाल स्टेडियम में उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण निष्ठा, कर्मठता व ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। एसडीएम मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति से ओत-प्रोत होने चाहिए। कार्यक्रमों की तैयारी अच्छी तरह से करें, डंबल, लेजियम, पीटी शो में अधिक से अधिक बच्चों को शामिल करें। एसडीएम ने बताया कि परेड में पुलिस के अलावा एनसीसी, होमगार्ड व छात्राओं की टुकड़ियां भी शामिल होंगी।

एसडीएम ने निर्देश दिए समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त की जाए। एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं सहित एंबुलेंस का प्रबंध करने, दमकल विभाग को अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था करने, जनस्वास्थ्य विभाग को पेयजल की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, नगर परिषद को समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए।

बैठक में एसएमओ डॉ गौरव चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ मुकेश चहल, खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रभा, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर ओपी पिलानिया, मार्केट कमेटी के सचिव अनिल कुमार, एसडीओ अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी निरीक्षक मदन कुमार, वीरेंद्र श्योराण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

यह भी पढ़ें: jind News : जनसमस्याओं को लेकर लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत