Bhiwani News : नशे का बढ़ता सेवन चिंता का विषय : कमल सिंह प्रधान

0
85
Increasing drug abuse is a matter of concern Kamal Singh Pradhan
युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाते समाजसेवी कमल सिंह प्रधान।

(Bhiwani News)भिवानी। युवा कल्याण संगठन द्वारा नशे व पर्यावरण को लेकर रोहतक रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग  भवन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक कमल सिंह प्रधान ने उपस्थित जनों को नशा न करने तथा अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। कमल सिंह प्रधान ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बदलते परिवेश की वजह से युवाओं में नशे का बढ़ता सेवन चिंता का विषय है।

इसके लिए बुजुर्गों व शिक्षित लोगों को आगे आना होगा तथा युवाओं को नशे की तरफ बढ़ने से रोकना होगा। उन्होंने कहा कि जब हमारी युवा पीढ़ी ही नशे के कारण कमजोर हो जाएंगी तो हमारा देश भविष्य में कैसे विकास की तरफ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि नशा हमारे शरीर और जमीर दोनों को तबाह करता है। हमें इससे बचना चाहिए तथा युवाओं को भी जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर अनिल शेषमां, दुष्यंत कलकल, मुकेश शर्मा ढाणी माहु, राजकुमार सांगा, राकेश छिल्लर, अमित अत्री, जितेन्द्र भोलू, योगेश, रामफल, जसवंत समेत संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Bhiwani News : शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित, 30 लोगों ने किया रक्तदान