Bhiwani News : नागरिकों की समस्या के मद्देनजर नगर परिषद ने शहर में चलाया बंदर पकड़ने का अभियान

0
95
Bhiwani News : नागरिकों की समस्या के मद्देनजर नगर परिषद ने शहर में चलाया बंदर पकड़ने का अभियान
विशेष अभियान के तहत नगर परिषद की टीम द्वारा पकड़े गए बंदर।
  • बंदरों के आतंक से नागरिकों को राहत देने के लिए नप ने चलाया अभियान : पूर्व पार्षद प्रवीण चावला

(Bhiwani News) भिवानी। शहर में पिछले कई दिनों से बंदरों ने उत्पात मचाया हुआ था, जिसके चलते नागरिक खासे परेशान थे तथा नगर परिषद से बंदर पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग कर रहे थे। नागरिकों की इसी मांग को ध्यान में रखते हुए भिवानी नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप के निर्देशानुसार वन विभाग की सहायता से नगर परिषद ठेकेदार राकेश ने शुक्रवार को शहर में बंदर पकड़ने का अभियान चलाया गया।

अभियान के तहत नगर परिषद की टीम ने उक्त क्षेत्रों में घूम-घूमकर बंदरों को पकडऩे का कार्य किया

पूर्व पार्षद प्रवीन चावला, पूर्व पार्षद अशोक यादव एवं पवन रखेजा ने बताया कि शुक्रवार को स्थानीय कमला नगर स्थित श्रीराम मंदिर क्षेत्र, लाल मस्जिद गली नंबर-1 व 2 में बंदर पकड़ने का अभियान शहर में बढ़ती बंदरों की समस्या को देखते हुए चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नगर परिषद की टीम ने उक्त क्षेत्रों में घूम-घूमकर बंदरों को पकडऩे का कार्य किया।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से इन क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा था। स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की थी कि बंदर घरों में घुसकर खाने-पीने की चीजें उठा ले जाते हैं, राहगीरों पर हमला कर देते हैं और कई बार छोटे बच्चों को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते है।

एक विशेष टीम गठित

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप के आदेशानुसार नगर परिषद ने वन विभाग की सहायता से एक विशेष टीम गठित की तथा टीम ने में पिंजरे और जाल लगाकर कई बंदरों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बंदरों को सुरक्षित रूप से जंगलों में छोड़ा जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर परिषद की इस कार्रवाई से नागरिकों को बंदरों के आतंक से राहत मिलेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की यदि किसी को बंदरों की अधिक समस्या हो तो वे नगर परिषद को सूचना दे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी में दो दिवसीय खेलोत्सव-2025 का हुआ आगाज